Transfer of Unnao CDO Prem Prakash Meena to Aligarh Kriti Raj Appointed as New CDO प्रेम प्रकाश बने नगर आयुक्त अलीगढ़, कृति राज होंगी सीडीओ उन्नाव, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTransfer of Unnao CDO Prem Prakash Meena to Aligarh Kriti Raj Appointed as New CDO

प्रेम प्रकाश बने नगर आयुक्त अलीगढ़, कृति राज होंगी सीडीओ उन्नाव

Unnao News - उन्नाव में मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा का स्थानांतरण अलीगढ़ के नगर आयुक्त के पद पर किया गया है। कृति राज अब उन्नाव की नई सीडीओ होंगी। मीणा ने अपने कार्यकाल में चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 5 May 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
प्रेम प्रकाश बने नगर आयुक्त अलीगढ़, कृति राज होंगी सीडीओ उन्नाव

उन्नाव। जनपद में दो फरवरी 2023 को बतौर मुख्य विकास अधिकारी का कार्यभार संभालने वाले प्रेम प्रकाश मीणा आइएएस का स्थानांतरण अलीगढ़ में नगर आयुक्त के पद पर कर दिया गया है। वहीं जनपद मे अब कृति राज आइएएस सीडीओ होंगी। कृति राज संयुक्त मजिस्ट्रेट, फिरोजाबाद के पद पर तैनात हैं। उनका स्थानांतरण जनपद में बतौर मुख्य विकास अधिकारी के पद पर किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा ने अपने लगभग सवा दो साल के कार्यकाल में अहम जिम्मेदारियों का बाखूबी निर्वहन किया। सीडीओ ने 2024 के लोकसभा चुनाव में मुख्य कार्मिक प्रभारी के रूप में अहम भूमिका निभाई।

चुनाव में मतदान से लेकर मतगणना तक बिना किसी व्यवधान के प्रक्रिया अपनी देखरेख में पूरी कराई। सीडीओ मीणा अपने साफ सुथरे व्यवहार व दायित्व के प्रति तत्पर रहने वाले अधिकारी के रूप में जनपद में जाने गए। अपने कार्यकाल में उन्होंने बीएसए के लेखा कार्यालय में अनियमिता पकड़ते हुए तत्कालीन लेखाधिकारी पर कार्रवाई की। दर्जनों ग्राम पंचायतों में किए गए घालमेल की शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाया और जांच करवाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया। वहीं एनआरएलएम में 3.85 करोड़ के घोटाले के आरोपित जिला विकास अधिकारी व डीएमएम पर सख्त रुख अपनाते हुए शासन तक लिखापढ़ी के साथ जिले में मुकदमा दर्ज करवाने में सक्रियता दिखाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।