हादसे में गंभीर रूप से घायल एक और किशोर की मौत
Pilibhit News - पूरनपुर में मैगलगंज हाईवे पर हुए एक गंभीर हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है। हाल ही में एक किशोर पंकज की इलाज के दौरान बरेली में मौत हो गई। इस दुर्घटना ने दो परिवारों को बर्बाद कर दिया और गांव में...

पूरनपुर। चार दिन पूर्व मैगलगंज हाईवे पर हुए हादसे में एक और किशोर की बरेली में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में चार मौतें अभी तक हो चुकी हैं। किशोर की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। बीती एक मई की रात मैगलगंज हाईवे पर थार गाड़ी और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे में गंभीर रूप से घायल पंकज का बरेली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। वहां उपचार के दौरान शनिवार की रात पंकज ने भी दम तोड़ दिया। पंकज की मौत की खबर जब गांव आई तो परिवार में कोहराम मच गया।
रविवार को जब पोस्टमार्टम के बाद शव घर आया तो लोगों का तांता लग गया। एक हादसे ने दो परिवार से चार लोगों को मौत की नींद सुला दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।