सिरोधन रोड नाले में मिला दो दिन से लापता युवक का शव
Bulandsehar News - फोटो समाचार-52सिरोधन रोड नाले में मिला दिन से लापता युवकसिरोधन रोड नाले में मिला दिन से लापता युवकसिरोधन रोड नाले में मिला दिन से लापता युवकसिरोधन रोड

सिकंदराबाद। कोतवाली नगर क्षेत्र में सिरोधन रोड स्थित नाले में दो दिन से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने से मौके पर आसपास की पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को नाले से निकलवा शिनाख्त कराई। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कायस्थवाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी दल सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह सूचना मिली कि सिरोधन रोड नाले में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया गया।मौके पर एकत्र लोगों ने मृतक की शिनाख्त मोहल्ला शेखवाड़ा निवासी शाहिद (35वर्ष) के रूप में की।
जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे मुजाहिद ने मृतक की शिनाख्त अपने बड़े भाई शाहिद के रूप में की। चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक शुक्रवार से लापता था और परिजनों द्वारा इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई थी। रविवार को परिजन गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए कोतवाली पहुंचे थे। कुछ समय बाद ही शव को नाले से बरामद कर लिया गया। मृतक के भाई मुजाहिद ने बताया कि शाहिद अविवाहित था और मजदूरी करता था। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि जांच के दौरान प्रकाश में आया कि मृतक नशे का आदी था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।