सीतापुर-हादसों में सबसे ज्यादा मौतें फिर भी नहीं लगा रहे हेलमेट
Sitapur News - सीतापुर में बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों की बढ़ती मौतों के कारण यातायात विभाग ने जागरूकता अभियान चलाया है। पिछले महीने 302 चालान बिना हेलमेट के बाइक सवारों के हुए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अधिकतर...

सीतापुर, संवाददाता। सुरक्षित सफर के लिए हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं। यातायात विभाग का ये जागरूकता स्लोगन हर बाइक चालक के लिए है, बावजूद इसके इसका असर सड़क पर नहीं दिखता है। बीते एक महीनों में हुए हादसों में सबसे ज्यादा मौतें बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाने वालों की हैं फिर भी लोग हेलमेट नहीं लगा रहे। नतीजे में लोगों को जान से हाथ धोना पड़ रहा है। बीते अप्रैल महीने में परिवहन विभाग की ओर से सबसे ज्यादा 302 चालान बिना हेलमेट बाइक सवारों के ही किए गए हैं। जिला अस्पताल और सीएचसी में दुर्घटना के बाद आने वाले घायलों में होने वाली मौतों की बात करें तो डाक्टरों का कहना है कि सर्वाधिक मौतें हेलमेट न लगाने से हुई हेड इंजरी की वजह से हुई हैं।
शहर के लेकर ग्रामीण इलाकों तक में आप किसी भी समय सड़कों पर बिना हेलमेट बाइक सवारों को फर्राटा भरते देख सकते हैं। सड़क हादसों को रोकने के लिए हाल ही में कलेक्ट्रेट में चार व 28 अप्रैल को सड़क सुरक्षा पर बैठक हुई और पुलिस ने सड़क सुरक्षा पर संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाया। इस जागरूकता अभियान में चालकों को यातायात नियमों का पाठ तो पढ़ाया ही, साथ ही नियमों को तोड़ने वालों के चालान भी किए। बावजूद इसके सड़कों पर बिना हेलमेट बाइक दौड़ाने वालों पर यातायात नियमों का कोई खासा असर दिख नहीं रहा है। एआरटीओ माला बाजपेई का कहना है कि चालान से अधिक लोगों को समझाने पर जोर दिया जा रहा है। लोग रफ्तार पर काबू रखे और हेलमेट लगाएं। 80 फीसदी हादसे कम हो जाएंगे। एक महीने में एक दर्जन मौतें रफ्तार की मार में एक महीने में जनपद में एक दर्जन लोगों की जान चली गयी। परिवारों में मातम फैला हुआ है। रामकोट के खगेसियामऊ में कार ने बाइक सवार बहादुर 55 की मौत हो गयी। थाना मानपुर के भुइला कलां निवासी अमित कुमार की बाइक को रहा था रोडवेज की अनुबंधित बस से टक्कर में मौके पर ही मौत हो गई। मिश्रिख के कल्ली में अमित कुमार निवासी अवड़हरा थाना मितौली अपनी पत्नी व बच्चो के साथ बाइक से जा रहे थे। ट्रक एक्सीडेन्ट में बेटा आदर्श 10 और पुत्री आस्था आठ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। तालगांव इलाके के लहरपुर मार्ग पर नीमगांव के मुड़िया निवासी सचिन जायसवाल 22 वर्ष पुत्र विद्यासागर अपने दोस्त प्रदीप निवासी रुकनापुर लहरपुर के साथ मोटरसाइकिल से कसरैला जा रहे थे। तभी तेड रफ्तार वाहन की टक्कर से घायल सचिन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कोट बीते महीने सबसे ज्यादा चालान बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के किए गए हैं। कुछ चालक तो ऐसे हैं जो कि हेलमेट को खुद की सुरक्षा के बजाए चालान से बचने के लिए उपयोग में लाते हैं। यातायात नियम आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। इनका सभी लोग पालन करें। माला बाजपेई, एआरटीओ परिवहन विभाग के इंटरसेप्टर द्वारा किए गए चालान बिना हेलमेट - 302 सीट बेल्ट - 61 फिटनेस - 92 ओवरलोड - 48 मोबाइल का उपयोग - 54 उल्टी दिशा - 47 प्रदूषण - 43 ध्वनि प्रदूषण - 03 बिना इंश्योरेंस - 40 बिना रेफ्लेक्टर - 09 माडिफाइड साइलेंसर - 02 गलत नंबर प्लेट - 04 ओवरस्पीड - 45 नो पार्किंग - 15
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।