Baghpat Police Interrogates Neeraj Bawana Gang s Arms Smuggler Sunil Tanwar in Tihar Jail तिहाड़ जेल में बंद नीरज बवाना गैंग के हथियार तस्कर के बयान दर्ज, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsBaghpat Police Interrogates Neeraj Bawana Gang s Arms Smuggler Sunil Tanwar in Tihar Jail

तिहाड़ जेल में बंद नीरज बवाना गैंग के हथियार तस्कर के बयान दर्ज

Bagpat News - बागपत पुलिस ने तिहाड़ जेल में बंद नीरज बवाना गैंग के हथियार तस्कर सुनील तंवर के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर अवैध पिस्टल के संबंध में पूछताछ करेगी। इससे पहले, कई बदमाशों को गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 5 May 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
तिहाड़ जेल में बंद नीरज बवाना गैंग के हथियार तस्कर के बयान दर्ज

बागपत। बागपत पुलिस ने रविवार को तिहाड जेल में बंद नीरज बवाना गैंग के हथियार तस्कर सुनील तंवर के बयान दर्ज किए। जल्द ही पुलिस हथियार तस्कर को रिमांड पर लेगी और अवैध पिस्टल के संबंध में पूछताछ करेगी। बागपत कोतवाली पुलिस ने तीन मार्च को अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के बदमाश आशीष, दीपांशु उर्फ रामपाल, आकाश निवासी कानौली, अंकित निवासी दुजाना, मोहित निवासी कचेड़ा गौतमबुद्धनगर को आठ पिस्टल कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। वहीं गिरोह के सरगना सुनील तंवर उर्फ चीनू समेत कई फरार रह गए थे। इसके बाद खेकड़ा पुलिस ने नवीन निवासी सोनिया विहार दिल्ली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और कपिल, सागर निवासी बिचपड़ी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जेल चले गए थे।

मुकदमे में फरार सुनील तंवर निवासी खैला और उसके साथी राहुल जाट निवासी राजपुर जिला गाजियाबाद को दिल्ली की स्पेशल सेल ने दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया था। ये सभी बदमाश नीरज बवाना गैंग से जुड़े हुए है। बागपत पुलिस ने बताया कि अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के सरगना सुनील तंवर उर्फ चीनू के तिहाड़ जेल में जाकर बयान दर्ज किए। उसे रिमांड पर लेकर पिस्टल के बारे में पूछताछ की जाएगी। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि हथियार तस्कर सुनील तंवर उर्फ चीनू को जल्द रिमांड पर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।