NEET Medical Entrance Exam Successfully Conducted in Bulandshahr सात केंद्रों पर हुई नीट परीक्षा, सुरक्षा रही मजबूत, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsNEET Medical Entrance Exam Successfully Conducted in Bulandshahr

सात केंद्रों पर हुई नीट परीक्षा, सुरक्षा रही मजबूत

Bulandsehar News - सात केंद्रों पर संगीनों के में हुई नीट परीक्षा,सात केंद्रों पर संगीनों के में हुई नीट परीक्षा,सात केंद्रों पर संगीनों के में हुई नीट परीक्षा,सात केंद्

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 5 May 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
सात केंद्रों पर  हुई नीट परीक्षा, सुरक्षा रही मजबूत

बुलंदशहर, संवाददाता। एनटीए यानि नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा कराई गई नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा जिले के सात केंद्रों पर रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुई। केंद्रों पर आब्जर्वर तैनात रहे और सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश मिला। परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच तक परीक्षा चली। सुबह 11:30 बजे के बाद से परीक्षार्थियों केंद्रों में 1.30 बजे तक प्रवेश दिया गया। सातों केंद्रों पर पंजीकृत 3240 परीक्षार्थियों में से 84 ने परीक्षा से किनारा कर लिया। मेडिकल कोर्सों में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा प्रत्येक वर्ष होती है। जिले में परीक्षा के लिए जिले में इस बार केवल एडेड स्कूलों को केंद्र बनाया गया था।

पूर्व में पेपर लीक संबंधित मामला होने के चलते एनटीए ने इस बार प्राइवेट स्कूलों को केंद्रों की सूची हटाते हुए डीआईओएस की निगरानी में एक कमेटी बनाई थी जिसके द्वारा नीट परीक्षा कराई गई। परीक्षा को शांतिपूर्वक कराने के लिए सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए थे, जो परीक्षा पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए थे। प्रत्येक केंद्र पर एनीटए से आई टीम ने परीक्षार्थियों की सघन तलाशी कराई और इसके बाद उन्हें प्रवेश दिया गया। डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि प्रवेश पत्र जो एनटीए ने गाइड लाइन लिखी थीं उसी के आधार पर परीक्षार्थियों को केंद्रों में बैठाया गया था। उन्होंने बताया कि परीक्षा पूरी तरह से एनटीए की गाइड लाइन के अनुसार कराई गई है। ---- इन केंद्रों पर हुई परीक्षा डीआईओएस ने बताया कि जिले में नीट परीक्षा पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, जीजीआईसी, जैन इंटर कॉलेज सिकंदराबाद, डीएवी इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज चौक बाजार, मुस्लिम इंटर कॉलेज व आईपी पीजी कॉलेज में परीक्षा को कराया गया था। केंद्रों के सीसीटीवी कैमरों से परीक्षार्थियों से नजर रखी गई और प्रश्न पत्र कड़ी सुरक्षा के बीच केंद्रों पर पहुंचाए गए थे। उन्होंने बताया कि कोई परीक्षार्थी किसी भी प्रकार का इलक्ट्रॉनिक उपकरण केंद्रों में न ले जाए इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं हुई। पेपर अच्छा जाने के बाद परीक्षार्थियों के चेहरे खिले दिखे। ---- गणित और विज्ञान ने उलझाया नीट परीक्षा मेडिकल से जुड़ी होती है इसमें भौतिक, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषयों पर आधारित सवाल पूछे गए थे। छात्रों ने बताया कि तीनों विषयों के 180 सवाल थे जो कक्षा 11 एवं इंटर के सिलेबस से थे और एनसीआरटी पाठ्यक्रम से थे। छात्र प्रियांशु ने बताया कि भौतिकी विज्ञान के सवाल कुछ टफ आए थे, इसके अलावा पेपर में निगेटिव मार्किंग भी थी तो सभी सवालों के जवाब सोच समझकर दिए थे। छात्रा देवांगी कुमारी ने बताया कि जीव पूरा पेपर सिलेबस में थे, सवालों के जवाब बड़े सोच समझकर दिए हैं आगे रैंकिंग तय करेगी कि परिणाम किय होगा। हालांकि परीक्षार्थियों ने सभी विषयों के सवालों को ज्यादा टफ नहीं बताया है। ----- कोट--- नीट परीक्षा सात केंद्रों पर सकुशल संपन्न हो गई है। 84 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। एनटीए से जो गाइड लाइन थीं उसी के आधार पर परीक्षा को कराया गया है। केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रही। 3,156 परीक्षार्थियों ने केंद्रों पर परीक्षा दी है। -विनय कुमार, डीआईओएस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।