आवारा कुत्ते ने कई लोगों को काटकर किया घायल
Mau News - घोसी में एक आवारा कुत्ते ने कई लोगों को दौड़ाकर काटकर घायल कर दिया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। आक्रोशित भीड़ ने कुत्ते को पीटकर मार दिया। नगर में पहले बंदरों का आतंक था,...

घोसी। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र में रविवार को एक कुत्ते ने दौड़ाकर कई लोगों को काटकर घायल कर दिया। लोगों ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। आक्रोशित भीड़ ने लाठी डंडे से कुत्ते को पीटकर मार दिया। पहली घटना मझवारा मोड़ पर हुई जहां आवारा कुत्ते ने राह चलते एक राहगीर पर हमला बोल दिया और उसे काटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। दुकान पर बैठे लोगो ने शोर मचाया और कुत्ते को मारने के लिए दौड़ाया उसके बाद कुत्ता वहां से भाग गया। आगे जाकर आवारा कुत्ते ने नगर निवासी कन्हैया, इस्माईल, अभिषेक कुमार, अमित, हर्षित, अजय समेत लगभग एक दर्जन लोगों को काटकर जख्मी कर दिया।
कुत्ते के हमले में घायल सभी को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया गया है। नगर क्षेत्र में आवारा कुत्ते द्वारा लोगों को दौड़ाकर काटने की खबर फैलने के बाद दहशत फैल गई। भीड़ ने लाठी डंडे से कुत्ते को पीट पीटकर मार दिया। बताते चलें कि विगत वर्ष खूंखार बंदरों के काटने व हमले की समस्या से नगरवासी जूझ रहे थे। बंदरों के आतंक की समस्या खत्म नहीं हुई की अब नगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।