City SP Ashok Kumar Holds Monthly Crime Meeting Focus on Cybercrime Awareness and Swift Case Resolution साइबर अपराध के संबंध में फैलाएं जागरूकता, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsCity SP Ashok Kumar Holds Monthly Crime Meeting Focus on Cybercrime Awareness and Swift Case Resolution

साइबर अपराध के संबंध में फैलाएं जागरूकता

लहेरियासराय में सिटी एसपी अशोक कुमार ने अप्रैल माह की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। उन्होंने साइबर अपराध के प्रति जागरूकता फैलाने और केस के त्वरित निपटान का निर्देश दिया। थानाध्यक्षों को लंबित...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 5 May 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
साइबर अपराध के संबंध में फैलाएं जागरूकता

लहेरियासराय। सिटी एसपी अशोक कुमार ने रविवार को अप्रैल माह की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस कार्यालय में किया। इसमें कई पुलिस अधिकारी शामिल हुए। सिटी एसपी ने साइबर अपराध के संबंध में जागरूकता फैलाने एवं इससे संबंधित केस का जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों की ओर से अप्रैल माह की पेश रिपोर्ट की समीक्षा की व एसडीपीओ को विशेष प्रतिवेदित कांडों के पर्यवेक्षण में तेजी लाने को कहा। थानाध्यक्षों को सम्मन, कुर्की, एनबीडब्ल्यू वारंट का शीघ्र ही निपटारा करने, थानों में विधि कोषांग, लोक शिकायत निवारण कोषांग, महिला हेल्प डेस्क के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने, वारंट एवं 300 दिनों से अधिक लंबित कांडों को तेजी से निप्पादन करने का निर्देश दिया।

उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए सभी थाना क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर अभियान चलाने व हथियार, शराब व मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री एवं तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।