Police Seize 600 Kg Synthetic Cheese Four Arrested in Suhag Nagar छह कुंतल सिंथेटिक पनीर के साथ चार दबोचे,भेजे गए जेल, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsPolice Seize 600 Kg Synthetic Cheese Four Arrested in Suhag Nagar

छह कुंतल सिंथेटिक पनीर के साथ चार दबोचे,भेजे गए जेल

Firozabad News - दक्षिण थाना पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सुहाग नगर में 600 किलो सिंथेटिक पनीर जब्त किया। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें नगदी और अन्य सामान भी मिला। पुलिस ने पिकअप गाड़ी में रखा...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 5 May 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
छह कुंतल सिंथेटिक पनीर के साथ चार दबोचे,भेजे गए जेल

थाना दक्षिण पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने छह कुंतल यानी 600 किलो सिंथेटिक पनीर को जब्त किया है। चार आरोपी भी पकड़कर जेल भेज दिए। उनके पास से नगदी तथा अन्य सामान भी मिला है। थाना दक्षिण पुलिस टीम व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सुहाग नगर में भारी मात्रा में सिंथेटिक पनीर बेचे जाने के बारे में पता चला। पुलिस व खाद्य अधिकारी ने सिंथेटिक पनीर मामले को गंभीरता से लिया। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्रपाल सिंह थाना दक्षिण तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार अपनी टीम के साथ सुहाग नगर बताए स्थान पर तुरंत ही पहुंच गए।

पुलिस ने वहां पर पिकअप गाड़ी से भारी मात्रा में सिंथेटिक पनीर पकड़ा है। पनीर प्लास्टिक के ड्रम में था। पुलिस को देख गाड़ी में सवार लोग भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से सिंथेटक पनीर के साथ शैलेन्द्र सिंह पुत्र हुब्बलाल वर्मा निवासी मकान नंबर 3/100 सुहागनगर थाना दक्षिण, ईरशाद पुत्र इशराइल, आरिफ पुत्र हक्की तथा तालिम पुत्र इशाक निवासी ग्राम खाइका थाना बहीन जिला पलवल हरियाणा को पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से 600 किलो सिंथेटिक पनीर, 4 मोबाइल, 42,500 रुपये, एक बोलेरो पिकअप, 05 प्लास्टिक के ड्रम भी बरामद किए हैं। गिरफ्तारी, बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना दक्षिण में मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।