Youth Found Dead in Drain Police Investigate Circumstances Surrounding Death नाले में युवक का शव मिला,शराब पीने का था आदी , Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsYouth Found Dead in Drain Police Investigate Circumstances Surrounding Death

नाले में युवक का शव मिला,शराब पीने का था आदी

Firozabad News - रविवार प्रातः थाना दक्षिण क्षेत्र में एक युवक का शव नाले में मिला। मृतक की पहचान सुनील पुत्र दौजी राम के रूप में हुई। वह नगला पचिया का निवासी था और शराब पीने का आदी था। वह शनिवार रात घर से निकला था और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 5 May 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
नाले में युवक का शव मिला,शराब पीने का था आदी

थाना दक्षिण क्षेत्र में रविवार प्रातः एक युवक का शव नाले में पड़ा मिला। वहा काफी लोग एकत्रित हो गए। पुलिस शव को जिला अस्पताल लेकर आई । नगला पचिया में रविवार को लोगों ने एक युवक का शव नाले में पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। देखते ही देखते वहां काफी भीड़ एकत्रित हो गई। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। पुलिस कर्मियों ने लोगों की सहायता से शव को नाले से बाहर निकाला। उसकी पहचान करने का प्रयास किया। काफी लोगों से उसके बारे में पूछताछ की। शव के बारे में जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

उन्होंने शव की शिनाख्त सुनील पुत्र दौजी राम के रूप की। वह नगला पचिया का रहने वाला था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। परिजनों बताया कि सुनील शराब पीने का आदी था। वह शनिवार की रात घर से निकल आया। फिर रात तक वह घर नहीं पहुंचा। उसकी खोजबीन की परंतु कोई पता नहीं चला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।