मारपीट: अलीनगर दियारा के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल
जमीनी विवाद में हुई मारपीट अलीनगर दियारा के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल जमीनी विवाद में हुई मारपीट अलीनगर दियारा के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घाय

मनिहारी नि स थाना क्षेत्र के अलीनगर दियारा में जमीनी विवाद को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में रविवार को जमकर हुई मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों में अजहर अली, नाजिर,हजरत अली,नूर आलम,जाहिद, जमीर आदि लोग शामिल हैं। सभी घायल एक ही परिवार के लोग हैं। घायलो को जिप सदस्य नजमुल हक आदि के सहयोग से अलीनगर दियारा से उठाकर अनुमंडल अस्पताल लाया गया। घायलों ने बताया कि बिहार-झारखंड सीमा के पास साहेबगंज अंचल के हादी नगर मौजा में तीस बिगहा जमीन केवाला तथा बाकी बचे जमीन का जमीन मालिक से ऐग्रीमेंट कराया है।
इस जमीन पर पूर्व के समय से अलीनगर के ही मो सिराजुल, मो तफिजुल आदि लोगो ने कब्जा जमाए हुए था। रविवार को जमीन की मापी थी। जिसमे साहेबगंज सदर सीओ तथा मुफस्सिल थाना के पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में जमीन की मापी कराई गई। जमीन पर विरोधी लोग नही पहुंच कर मनिहारी थाना क्षेत्र के अलीनगर दियारा में हरवे हथियार के साथ घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही अजहर अपने पुत्रों के साथ जमीन की मापी कराकर वापस हुए रास्ते में मो सिराजुल, मो तफिजुल सहित डेढ़ दर्जन लोगो ने लाठी,डंडा, रड आदि बरसाने लगा। इसी में अजहर सहित उनके सभी पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिक उम्र तथा सिर में गंभीर चोट लगने के कारण अजहर मूर्छित होकर जमीन पर गिर गए। सभी घायलों को जिप सदस्य तथा ग्रामीणों के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल लाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अजहर को बेहतर इलाज के लिए कटिहार भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि आवेदन मिलते ही कारवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।