टीएनए के लिए आज मिलेगा अंतिम अवसर, भाग नहीं लेने पर होगी कार्रवाई
साहिबगंज में स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा कराए गए टीचर नीड असेसमेंट (टीएनए) में 13 फीसदी शिक्षकों ने भाग नहीं लिया। कई शिक्षकों ने निबंधन नहीं कराया और अनुपस्थित रहे। सचिव उमाशंकर सिंह ने नाराजगी जताते...

साहिबगंज। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से कराए गए टीचर नीड असेसमेंट (टीएनए) में जिला से करीब 13 फीसदी शिक्षकों ने हिस्सा नहीं लिया है। इनमें से कई शिक्षकों ने अबतक निबंधन भी नहीं कराया है। जिला के 3219 शिक्षकों को निबंधन कराकर टीएनए में भाग लेना था। मूल्यांकन के लिए निर्धारित तिथि तक इनमें से करीब 104 शिक्षक निर्धारित केंद्र से अनुपस्थित रहे। हालांकि अनुपस्थति के पीछे कुछ शिक्षकों के निजी काम ,स्वास्थ, विवाह समारोह आदि की भी समस्या थी। समीक्षा के दौरान इसपर विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इस रवैए को खेदजनक बताते हुए सभी शिक्षकों का मूल्यांकन में अनिवार्य रूप से भाग लेने के लिए एक और अवसर प्रदान करने के निर्देश दिया है।
शिक्षकों को यह अंतिम अवसर प्रदान किया जाएगा। इसमें भी मूल्यांकन में भाग नहीं लेने वाले शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। सचिव ने अनुपस्थित शिक्षकों के लिए एक सप्ताह के भीतर टीएनए आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक शशि रंजन ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों तथा जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र भेजकर सचिव के सख्त निर्देश की जानकारी दी है। साथ ही निबंधन नहीं करानेवाले तथा टीएनए में अनुपस्थित रहनेवाले शिक्षकों की सूची सभी जिलों को सौंपते हुए एक से तीन मई तक शिक्षकों का निबंधन कराने के निर्देश दिए थे। साथ ही टीएनए में भाग लेने के लिए सभी शिक्षकों को निर्देशित करने को कहा है। इसके बाद टीएनए का दूसरा चरण पांच अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। ज्ञात हो की टीएनए का पहला चरण 24-29 अप्रैल को संपन्न हुआ था। टीएनए में सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से भाग लेने के पहले ही निर्देश थे। इनमें सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं प्लस टू उच्च विद्यालयों के शिक्षकों को भाग लेना था। टीएनए नहीं दे सकने वाले शिक्षकों के लिए सोमवार को इसका विशेष आयोजन विभाग के निर्देश पर होगा। जिला के कुछ शिक्षक नीजी कारण व काम के कारण इसमें शामिल नहीं हो सके थे। अब यह अंतिम मौका होगा उनके लिए। इसे देना अनिवार्य होगा। डा. दुर्गानंद झा,डीईओ साहिबगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।