BSE Limited share in focus 2 share bonus for every one share money double in one year big news will came this week 1 पर 2 बोनस शेयर, एक साल में किया पैसा डबल, मंगलवार को आएगी बड़ी खबर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़BSE Limited share in focus 2 share bonus for every one share money double in one year big news will came this week

1 पर 2 बोनस शेयर, एक साल में किया पैसा डबल, मंगलवार को आएगी बड़ी खबर

Bonus Share: पिछले एक साल में बीएसई लिमिटेड (BSE Limited) के शेयरों की कीमतों में 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस हफ्ते कंपनी के शेयर फोकस में रहेंगे। बीएसई लिमिटेड की इसी हफ्ते बोर्ड मीटिंग है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
1 पर 2 बोनस शेयर, एक साल में किया पैसा डबल, मंगलवार को आएगी बड़ी खबर

Bonus Share: पिछले एक साल में बीएसई लिमिटेड (BSE Limited) के शेयरों की कीमतों में 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस हफ्ते कंपनी के शेयर फोकस में रहेंगे। बीएसई लिमिटेड की इसी हफ्ते बोर्ड मीटिंग है। इस बोर्ड मीटिंग में कंपनी तिमाही नतीजों पर फैसला करेगी। बीएसई लिमिटेड ने बीते दिनों बोनस शेयर देने का ऐलान किया था। लेकिन अभी तक इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया गया है। कंपनी इस मीटिंग में बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर सकती है।

पिछले महीने बीएसई लिमिटेड ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा था कि 6 मई 2025 को बोर्ड मीटिंग होगी। इस मीटिंग में मार्च तिमाही के नतीजों पर चर्चा होगी। और फिर उसे जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:14 कंपनियां इस हफ्ते ट्रेड करेंगी Ex Dividend, लिस्ट में कई चर्चित नाम भी

1 शेयर पर 2 शेयर बोनस दे रही है कंपनी

कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 2 शेयर बोनस दिया जाएगा। यह दूसरी बार कंपनी बोनस शेयर दे रही है। बता दें, 2022 में कंपनी ने एक शेयर पर 2 शेयर बोनस के तौर पर दिया था।

लगातार डिविडेंड भी दे रही है कंपनी

कंपनी के शेयर जून 2024 में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2023 में कंपनी ने हर शेयर पर 12 रुपये का डिविडेंड दिया था। बीएसई लिमिटेड की तरफ से 2017 से निवेशकों को डिविडेंड दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:SBI दे रहा है 1590% डिविडेंड, रिकॉर्ड तय, Q4 में हुआ ₹18642 करोड़ का प्रॉफिट

रिटर्न के मामले में भी अव्वल

शुक्रवार को बीएसई लिमिटेड के शेयर एनएसई में 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6315 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक साल में बीएसई लिमिटेड के शेयरों का भाव 121 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की गई है। 6 महीने में स्टॉक का भाव 43 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी का 52 वीक हाई 6808 रुपये और 52 वीक लो लेवल 2115 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 85 हजार करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहींं है। शेयर बाजार जोखिमोंं के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।