इंडिगो की उड़ान में एयर होस्टेस से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली से शिरडी जा रही इंडिगो की उड़ान में एक नशे में धुत यात्री ने एयर होस्टेस से छेड़छाड़ की। महिला की शिकायत पर आरोपी को शिरडी एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने टॉयलेट के...

मुंबई, एजेंसी। दिल्ली से शिरडी जा रही इंडिगो की उड़ान में नशे में धुत यात्री द्वारा एयर होस्टेस से छेड़छाड़ की गई। पुलिस ने आरोपी को शिरडी एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शुक्रवार दोपहर इंडिगो फ्लाइट में शिरडी आते वक्त महिला से छेड़छाड़ की। महिला की शिकायत के बाद शिरडी एयरपोर्ट पर उतरते ही आरोपी को पकड़ लिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी यात्री ने फ्लाइट के टॉयलेट के पास एयर होस्टेस को गलत तरीके से छुआ। अश्लील हरकत से व्यथित होकर एयर होस्टेस ने अपने क्रू मैनेजर को इसकी जानकारी दी।
मैनेजर ने फ्लाइट के शिरडी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सुरक्षाकर्मियों को इसकी जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ राहाता पुलिस थाने पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि उसने शराब पी रखी थी। राहाता पुलिस ने आरोपी को नोटिस भेजकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।