gujarat home minister harsh sanghavi on infiltrators bangladeshi nabbed from howrah express गुजरात में दबोचे जा रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों का इस राज्य से कनेक्शन, ऐसे हो रही धरपकड़, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़gujarat home minister harsh sanghavi on infiltrators bangladeshi nabbed from howrah express

गुजरात में दबोचे जा रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों का इस राज्य से कनेक्शन, ऐसे हो रही धरपकड़

गुजरात पुलिस बांग्लादेशी घुसपैठियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी के अनुसार, अधिकतर (घुसपैठिए) मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों से हैं।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, सूरतSun, 4 May 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात में दबोचे जा रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों का इस राज्य से कनेक्शन, ऐसे हो रही धरपकड़

गुजरात पुलिस बांग्लादेशी घुसपैठियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकारी दस्तावेजों के अनुसार, अधिकतर (घुसपैठिए) मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों से हैं। हम पश्चिम बंगाल पुलिस के संपर्क में हैं। हम संबंधित जिला प्रशासन से संपर्क कर रहे हैं। गुजरात पुलिस की टीमें भी पश्चिम बंगाल में हैं। 2 दिनों से पश्चिम बंगाल से आने वाली हावड़ा एक्सप्रेस से बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा जा रहा है। हमने उन लोगों को भी पकड़ा है जो पश्चिम बंगाल वापस लौटने की कोशिश कर रहे थे।

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सूबे में लगातार पकड़े जा रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर कहा कि गुजरात पुलिस की ओर से अब तक जितने भी संदिग्ध पकड़े गए हैं, उनमें से अधिकांश के बाद पश्चिम बंगाल के दस्तावेज पाए गए हैं। हम घुसपैठ की तह तक जाने के लिए बंगाल पुलिस के साथ काम कर रहे हैं। जिन घुसपैठियों के पास भी बंगाल के डाक्यूमेंट मिल रहे हैं। उनकी छानबीन के लिए पुलिस टीमें बंगाल के जिलों में मौजूद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।