Emergency Ambulance Service Crisis in Ghaludih Vehicle Breakdown Leaves Patients Stranded 5 दिनों से एक एंबुलेंस का टायर पंक्चर,कैसे मिलेगा बीमार और दुर्घटनाग्रस्त को एंबुलेंस सेवा?, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsEmergency Ambulance Service Crisis in Ghaludih Vehicle Breakdown Leaves Patients Stranded

5 दिनों से एक एंबुलेंस का टायर पंक्चर,कैसे मिलेगा बीमार और दुर्घटनाग्रस्त को एंबुलेंस सेवा?

गालूडीह में एंबुलेंस की कमी से लोग परेशान हैं। सरकारी एंबुलेंस की प्रतीक्षा में घायलों को समय पर मदद नहीं मिल रही है। पिछले 5 दिनों से एक एंबुलेंस खराब पड़ी है, जिससे स्थानीय लोगों को प्राइवेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 4 May 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
5 दिनों से एक एंबुलेंस का टायर पंक्चर,कैसे मिलेगा बीमार और दुर्घटनाग्रस्त को एंबुलेंस सेवा?

गालूडीह। घाटशिला अनुमंडल में ऐसे ही एंबुलेंस की संख्या कम है।दुर्घटना होने और बीमार को ले जाने के लिए लोगों को सरकारी एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ता है।वही घाटशिला प्रखंड के गालूडीह में विगत 5 दिनों से एंबुलेंस का चक्का पंचर होने के बाद खराब पड़ा हुआ है।यह एंबुलेंस किस अस्पताल का है इसकी जानकारी नहीं है पर घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र का एंबुलेंस बताया जा रहा है। ऐसे ही एंबुलेंस की संख्या कम है। लोग मजबूर होकर प्राइवेट गाड़ियों का सहारा ले रहे हैं। समय पर घायलों को एंबुलेंस सेवा नहीं मिल पा रही है।वहीं एंबुलेंस की सेवा कम होने पर लोगों को इंतजार करना पड़ता है अगर इस तरह एंबुलेंस खराब होने पर पड़ा रहेगा तो जनता को इसका लाभ कैसे मिल सकेगा।

एंबुलेंस 5 दिनों से खराब पड़ा है पर सुधि अभी तक कोई नहीं ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।