Dismissal of 153 Assistant Teachers Due to Fake Certificates Sparks Controversy in Kathikund 153 सहायक अध्यापकों को बर्खास्त की मांग को रूकवाने को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsDismissal of 153 Assistant Teachers Due to Fake Certificates Sparks Controversy in Kathikund

153 सहायक अध्यापकों को बर्खास्त की मांग को रूकवाने को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

काठीकुंड में सर्व शिक्षा अभियान के तहत सहायक अध्यापकों की बहाली मैट्रिक योग्यता पर हुई थी। अब 153 अध्यापकों को फर्जी सर्टिफिकेट के आरोप में बर्खास्त किया गया है। उन्होंने विधायक आलोक सोरेन को आवेदन...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSun, 4 May 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
153 सहायक अध्यापकों को बर्खास्त की मांग को रूकवाने को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

काठीकुंड। सर्व शिक्षा अभियान प्रारम्भ होने के बाद मैट्रिक पास आधार पर सहायक अध्यापकों की बहाली मैट्रिक योग्यता आधार पर की गई थी।विभाग द्वारा निर्देश के आधार पर सहायक अध्यापकों को इंटर करने का निर्देश भी जारी हुआ, लेकिन वर्तमान समय में जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा जांचोपरांत फर्जी सर्टिफिकेट बताते 153 सहायक अध्यापकों को बर्खास्त करने का निर्देश जारी हो चुका है,जिस पर रोक लगाने एवं पुनः अध्यापकों को विद्यालय कार्य में वापस कराने की मांग करते सहायक अध्यापकों ने विधायक आलोक सोरेन को लिखित आवेदन दिया है।जिला सचिव दुर्गा पाल एवं जिला प्रतिनिधि संजीव कुमार सहित दर्जनों अध्यापकों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन में बताया कि पूर्व में सहायक अध्यापकों की बहाली मैट्रिक आधार पर की गई थी कुछ वर्ष बाद विभाग ने सभी अध्यापकों को इंटर करने का निर्देश दे दिया अध्यापकों ने आनन फानन में इलाहाबाद,प्रयागराज एवं अन्य संस्थाओं से इंटर पास कर प्रमाण पत्र विभाग के पास जमा किया।बाद

में विभाग द्वारा प्रमाण पत्र की जांच कराई, ऐसे में जिला के 153 अध्यापकों का प्रमाण पत्र फर्जी बताते शिक्षण कार्य से बर्खास्त कर दिया है।उनका मानना हे कि उन्होंने सारा जीवन इसी सेवा में लगा दिया अब बर्खास्त किए गए अध्यापकों की सेवा उम्र भी एक दो वर्ष बचा हुआ है,इस समय कार्य से बर्खास्त किए जाने पर भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है,उन्होंने अध्यापकों के साथ उत्पन्न हुई इस विकट स्थिति को संज्ञान में लेते इन अध्यापकों के साथ न्याय कराते पुनः कार्य में वापस कराने एवं समान काम का समान वेतन देने के साथ ही सहायक अध्यापकों की सेवा काल 65 वर्ष कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।