Congress Meeting in Koderma Save Constitution Program Planned with Key Leaders संविधान बचाओ तैयारी को लेकर कांग्रेस की बैठक संपन्न, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsCongress Meeting in Koderma Save Constitution Program Planned with Key Leaders

संविधान बचाओ तैयारी को लेकर कांग्रेस की बैठक संपन्न

कोडरमा में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में 'संविधान बचाओ' कार्यक्रम की योजना बनाई गई। जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने कहा कि यह कार्यक्रम छह मई को रांची में होगा, जिसमें कई प्रमुख नेता शामिल होंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 4 May 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
संविधान बचाओ तैयारी को लेकर कांग्रेस की बैठक संपन्न

कोडरमा,संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक रविवार को पार्टी नगर पंचायत आवासीय कार्यालय में संविधान बचाओ कार्यक्रम को लेकर हुई। विशिष्ट अतिथि कोडरमा नगर प्रभारी संजय सेठ मौजूद थे। बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने कहा कि कहा कि छह मई को पुराने विधानसभा परिसर धुर्वा रांची में संविधान बचाओ कार्यक्रम आयोजित है। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, झारखंड प्रभारी के राजू कुमार, सह प्रभारी सिरिबेला प्रसाद,प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के अलावा अन्य नेता मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में नेता, कार्यकर्ता शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। विशिष्ट अतिथि नगर प्रभारी कोडरमा संजय सेठ ने कहा कि उक्त कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर है।

नगर अध्यक्ष कोडरमा राजू सिंह ने कहा कि संविधान बचाओ कार्यक्रम को लेकर नवनियुक्त कमेटी की सूची जिलाध्यक्ष,प्रभारी को सौंपा गया। कार्यक्रम को जिला महासचिव आशीष पांडेय,अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष फैयाज अब्बू केसर,वरीय नेता रामलखन पासवान ने कहा कि कोडरमा में पार्टी मजबूत स्थिति में है। लेकिन कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि संगठन को और भी मजबूत करें। इस बीच पत्रकार आलोक सिन्हा के आकस्मिक निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का रखा गया। साथ ही गहरा दुख प्रकट किया गया। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष राजू सिंह ने की। मौके पर आशा देवी,बसंती देवी,पूजा कुमारी,सीता प्रसाद,उमाशंकर प्रसाद,लाल बहादुर,राजनीतिक पासवान,विवेक कुमार,सद्दाम हुसैन,जितेंद्र कुमार,धर्मेंद्र राम,आशा देवी,संजय कुमार,मो इब्राहिम,अल्फाज तिर्की,मो.आफताब,सूरज सिंह,कुणाल सिंह,भीम साव आदि नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।