Special Summer Camp for Underprivileged Children in Jamshedpur गीता थिएटर और रॉबिन हुड आर्मी के संयुक्त तत्वावधान में स्पेशल समर कैंप कल से, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsSpecial Summer Camp for Underprivileged Children in Jamshedpur

गीता थिएटर और रॉबिन हुड आर्मी के संयुक्त तत्वावधान में स्पेशल समर कैंप कल से

जमशेदपुर में गीता थिएटर और रॉबिन हुड आर्मी के सहयोग से विशेष समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप नि:शुल्क है और निम्न व मध्यवर्गीय तथा कुष्ठ पीड़ित परिवारों के बच्चों के लिए होगा। यह 5 से 20 मई तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 4 May 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
गीता थिएटर और रॉबिन हुड आर्मी के संयुक्त तत्वावधान में स्पेशल समर कैंप कल से

जमशेदपुर। गीता थिएटर और रॉबिन हुड आर्मी जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार से स्पेशल समर कैंप आयोजित किया जाएगा। यह समर कैंप शहर के निम्न व मध्यवर्गीय और कुष्ठ पीड़ित परिवारों के बच्चों के लिए आयोजित किया जाता रहा, जो पूरी तरह नि:शुल्क है। गीता थिएटर की अध्यक्ष गीता कुमारी ने रविवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह समर कैंप पहले शहर के तीन अलग-अलग स्थानों पर होगा। पांच मई से 10 मई तक आदित्यपुर, 10 मई से 15 मई तक दोमुहनी सोनारी और 15 मई से 20 मई तक देवनगर गांधी आश्रम बाराद्वारी में तक शिविर आयोजित किये जाएंगे।

इन छोटे-छोटे पांच दिवसीय समर कैंप के बाद 25 मई से 10 जून के लिए मेगा समर कैंप आयोजित होगा। उसे बिस्टूपुर स्थिति नागरिक सुरक्षा जमशेदपुर कार्यलय परिसर करना प्रस्तावित है। इसकी अनुमति हेतु नागरिक सुरक्षा जमशेदपुर की उप-नियंत्रक सह धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी शाताब्दी मजूमदार को आवेदन दिया गया है। इस समर कैंप में बच्चों को ड्रामा, डांस, संगीत, चित्रांकन, मज़ेदार खेल के साथ स्वास्थ्य-स्वच्छता, गुड टच बैड टच एवं नागरिक सुरक्षा की जानकारी दी जाएगा।इस समर कैंप को आयोजित करने का उद्देश्य निम्न -मध्यवर्गीय एवं कुष्ठ पीड़ित परिवारों के बच्चों को मुख्य धारा से जुड़ते हुए उन्हें नैतिक मूल्यों को शिक्षा प्रदान करना, सामाजिक गतिविधियां, हिंसा एवं नशापान को जीवन से दूर रखने के लिए जागरूक करना तथा इस वर्ग में छिपी प्रतिभा को पहचान कर निखारते हुए मंच प्रदान करना है। दूसरी ओर, रविवार सुबह रॉबिन हुड आर्मी की टीम ने डिमना लेक में स्वच्छता अभियान चलाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।