दुकानदार और उसके पिता पर मारपीट का आरोप
रामगढ़ के धुरा गांव में दुकान से सामान लेने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हुई। एक पक्ष ने पुलिस में शिकायत की है। घटना 30 अप्रैल की रात की है, जब किशन कुंवर और अशोक कुमार ने एक दुकान का दरवाजा...

गरमपानी, संवाददाता। रामगढ़ के धुरा गांव में दुकान में सामान लेने के दौरान दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। एक पक्ष पुलिस से शिकायत की है। जिसकी जांच खैरना पुलिस कर रही है। ग्रामीण किशन कुंवर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीती 30 अप्रैल की रात 9 बजे वह और अशोक कुमार गांव के बगीचे की देखरेख को जा रहे थे। रास्ते में एक दुकान से सामान लेने को दुकान का दरवाजा खटखटाया। इस पर दुकान संचालक और उसके पिता ने हमला कर घायल कर दिया। खैरना चौकी इंचार्ज प्रकाश मेहरा ने बताया कि मामले में एक पक्ष ने तहरीर दी है।
जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।