this solar Stock enters in power purchase agreement with yogi gov पेनी स्टॉक को लेकर आई है बड़ी खबर, पॉवर प्रोजेक्ट के लिए योगी सरकार से मिलाया हाथ, कीमत 70 रुपये से कम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़this solar Stock enters in power purchase agreement with yogi gov

पेनी स्टॉक को लेकर आई है बड़ी खबर, पॉवर प्रोजेक्ट के लिए योगी सरकार से मिलाया हाथ, कीमत 70 रुपये से कम

शुक्रवार को भाग्यनगर इंडिया लिमिटेड के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 69.04 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। इस साल अबतक कंपनी के शेयरों का भाव 29 प्रतिशत गिरा है। वहीं, एक साल में स्टॉक का भाव 37 प्रतित टूट चुका है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on
पेनी स्टॉक को लेकर आई है बड़ी खबर, पॉवर प्रोजेक्ट के लिए योगी सरकार से मिलाया हाथ, कीमत 70 रुपये से कम

Penny Stock: भाग्यनगर इंडिया लिमिटेड (Bhagyanagar India Limited) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। कंपनी अपने सोलर प्रोजेक्ट्स पर बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि उनकी सब्सडियरी Crescentia Technology Private Limited ने उत्तर प्रदेश न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (UPNEDA) के साथ पावर पर्चेज़ एग्रीमेंट किया है। यह एग्रीमेंट 25 सालों के लिए है। कंपनी को पीएम कुसुम योजना के तहत 11 सोलर प्रोजेक्ट्स मिले हैं। जिसकी कुल क्षमता 65.70 मेगावाट की है। इस प्रोजेक्ट के तहत भाग्यनगर इंडिया लिमिटेड को 230 करोड़ रुपये का निवेश करना होगा।

ये भी पढ़ें:2100% रिटर्न देने वाले स्टॉक का हो रहा है 10 हिस्सों में बंटवारा, रिकॉर्ड डेट तय

70 रुपये से कम की कीमत का है शेयर

शुक्रवार को भाग्यनगर इंडिया लिमिटेड के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 69.04 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। इस साल अबतक कंपनी के शेयरों का भाव 29 प्रतिशत गिरा है। वहीं, एक साल में स्टॉक का भाव 37 प्रतित टूट चुका है। भाग्यनगर इंडिया लिमिटेड का 52 वीक हाई 128.95 रुपये और 52 वीक लो लेवल 63.01 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 220 करोड़ रुपये का है।

बीते 5 साल में यह सोलर स्टॉक 359 प्रतिशत चढ़ चुका है। वहीं, इसी दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 138 प्रतिशत की तेजी आई है।

ये भी पढ़ें:14 कंपनियां इस हफ्ते ट्रेड करेंगी Ex Dividend, लिस्ट में कई चर्चित नाम भी

2015 के बाद कंपनी ने नहीं दिया है डिविडेंड

इस कंपनी ने पहली बार निवेशकों को डिविडेंड 2001 में दिया था। तब कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड दिया गया था। आखिरी बार कंपनी 2015 में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी की तरफ से हर शेयर पर 0.30 रुपये का डिविडेंड बांटा गया था। बता दें, बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी ने एक बार भी ना तो बोनस शेयर दिया है। और ना ही निवेशकों को बोनस शेयर बांटा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्ससपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।