डीएम ने कान्हा गो संरक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण
Pilibhit News - डीएम संजय कुमार सिंह ने कान्हा गो संरक्षण केन्द्र न्यूरिया हुसैनपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने निराश्रित गोवंशों के लिए भूसा, पानी, और हरा चारा की व्यवस्था का जायजा लिया। गोशाला में 186 गोवंशों को...

डीएम संजय कुमार सिंह ने विकास खण्ड मरौरी के अन्तर्गत कान्हा गो संरक्षण केन्द्र न्यूरिया हुसैनपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निराश्रित गोवंशों के लिए भूसा, पीने योग्य पानी, हरा चारा, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अवगत कराया कि गोशाला में 186 निराश्रित गोवंशों को आश्रित किया गया है। डीएम ने नियमित गोवंशों की देखरेख के लिए निर्देशित किया। उन्होंने गोवंशों के ईयर टैगिंग और कृत्रिम गर्भाधान के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान डीएम ने भूसे की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान संबंधित द्वारा अवगत कराया कि गोशाला में गोवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा व चोकर उपलब्ध हैं।
गर्मी के दृष्टिगत उन्होंने गोवंशों के लिए पानी, छाया सहित अन्य व्यवस्थाएं कराने तथा हरा चारा बढ़ाने के निर्देश दिए। गोशाला की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान केयरटेकर व चौकीदार उपस्थित पाए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।