सड़क हादसों में एक युवक की मौत, 10 लोग घायल
Barabanki News - बाराबंकी में अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। दीपक यादव नामक युवक की मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में उसे मृत...

बाराबंकी। अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निन्दूरा संवाद के अनुसार कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के जयकरन पुरवा मजरे बहरौली गांव निवासी दीपक यादव (30) पुत्र स्व. रामआधार अपनी मोटरसाइकिल से शनिवार की देर रात घर जा रहा था। लखनऊ महमूदाबाद मार्ग अंबरपुर गांव के पास अज्ञात वाहन चालक ने इसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दीपक गंभीर घायल हो गया। पुलिस में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा भेजा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की दोपहर सोमैयानगर चौकी अंतर्गत दतौली मोड़ पर बाइक व हाफ डाला में जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में एक ही बाइक पर सवार चार लोग अली हसन (25) पुत्र फकीर अली, मो. हसन (छह) पुत्र नवी हसन, मुस्कान (22) पत्नी अली हसन निवासी ग्राम बरौली मलिक व मो. शोएब (18) पुत्र वसी अहमद निवासी सब्जी मंडी कोतवाली नगर घायल हो गए। मौके पर ई रिक्शा के जरिए घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को गंभीर स्थिति में लोहिया अस्पताल लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। रामसनेहीघाट प्रतिनिधि के अनुसार असंद्रा थाना क्षेत्र के जरौली गांव निवासी शेषनाथ यादव अपने पुत्र आशीष कुमार यादव के साथ लखनऊ जा रहे थे। भगवानपुर गांव मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। दोनों को घायल अवस्था में एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट में भर्ती कराया गया। त्रिवेदीगंज प्रतिनिधि के अनुसार लोनीकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम पांचू का पुरवा मजरे तेजवापुर निवासी बाइक सवार रंजीत (29) पत्नी ज्योति (25) व छह माह के पुत्र बौवा के साथ शादी समारोह में जा रहा था। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर लोनीकटरा थाना क्षेत्र के कबूलपुर अंडर पास पर बाइक व साइकिल में टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों के साथ ही साइकिल सवार हाथी का पुरवा निवासी बदरू (42) घायल हो गए।पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी त्रिवेदीगंज पहुंचाया। जहां से बदरु को लोहिया अस्पताल लखनऊ व रंजीत, ज्योति व बौवा को जिला अस्पताल रेफर किया गया। टिकैतनगर प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अगानपुर में एक तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर मंदिर की बाउंड्री में जा भिड़ा। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी से गंभीर हालत के चलते उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।