Two Fatal Road Accidents in Bakhevar Ramdas and Sanju Kumar Killed इटावा में सड़क हादसों में भट्टा मुनीम सहित दो की मौत, दो घायल, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsTwo Fatal Road Accidents in Bakhevar Ramdas and Sanju Kumar Killed

इटावा में सड़क हादसों में भट्टा मुनीम सहित दो की मौत, दो घायल

Etawah-auraiya News - बकेवर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। 75 वर्षीय रामदास दोहरे साइकिल से भट्टे जा रहे थे, जब उन्हें तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारी। 44 वर्षीय संजू कुमार शादी...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 4 May 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में सड़क हादसों में भट्टा मुनीम सहित दो की मौत, दो घायल

बकेवर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भट्टा मुनीम सहित दो लोगों की सड़क हादसों में मौत हो गई, दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया। हादसों के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। बकेवर थाना क्षेत्र के बराउख के रहने वाले 75 वर्षीय रामदास दोहरे व्यासपुरा के सामने स्थित भट्टे पर मुनीम थे। शनिवार सुबह साइकिल से भट्टे पर जा रहे थे। कंचन गैस एजेंसी के सामने तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। रामदास सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजकर परिजनों को सूचना दी।

रामदास की इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर, इसी थाना क्षेत्र के नसीरपुरा बोझा के रहने वाले रहने वाले 44 वर्षीय संजू कुमार गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता शनिवार को लखना स्थित शादी समारोह में खाना बनाने गए थे। देर रात साइकिल से घर लौट रहे थे। औरैया रोड पर व्यासपुरा कोठी के सामने पहुंचने पर स्लीपर बस ने संजू कुमार को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बस का शीशा टूटने से ड्राइवर श्यामू और एक सवारी औरैया खानपुर के रहने वाले उमेश चंद घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर बस को कब्जे में ले लिया। चचेरे भाई धर्मेंद्र कुमार ने बताया संजू अविवाहित थे और बोल नहीं पाते थे। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।