अमेठी-विधायक ने किया जलजीवन मिशन का निरीक्षण
Gauriganj News - अमेठी की सपा विधायक महराजी देवी ने जलजीवन मिशन के तहत दो ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। उन्होंने पेयजल टंकी का निरीक्षण करते हुए कई घरों में टोंटी नहीं लगी पाई। विधायक ने अवर अभियंता को सभी घरों में...

अमेठी। अमेठी से सपा विधायक महराजी देवी ने जलजीवन मिशन के तहत दो ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। विधायक ने सनहा तथा लौकापुर गांव में पेयजल टंकी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई घरों में टोंटी नहीं लगी मिली। जिस पर विधायक ने अवर अभियंता नीरज प्रजापति को सभी घरों में कनेक्शन देने का निर्देश दिया। ग्रामीणों ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों की भी शिकायत किया। विधायक ने सम्बंधित अधिकारियों से निरीक्षण में मिली कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि, सहायक अभियंता व अवर अभियंता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।