70 वाहनों की फिटनेस जांच न कराने पर स्कूलों को नोटिस
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में स्कूलों के वाहनों की फिटनेस जांच नहीं कराई गई है। 70 वाहनों की फिटनेस फेल है, जबकि परिवहन विभाग ने नोटिस जारी किया है। एआरटीओ ने बताया कि बिना फिटनेस जांच के वाहनों को सीज किया जा सकता है।...

लखीमपुर। बच्चों को स्कूल लाने व ले जाने वाले वाहनों की भी फिटनेस जांच स्कूल संचालक नहीं करा रहे हैं। लगातार निर्देश के बाद भी करीब 70 वाहन ऐसे हैं जिनकी फिटनेस फेल है। इनकी फिटनेस की जांच स्कूल संचालकों ने नहीं कराई है। परिवहन विभाग ने इन वाहनों का ब्योरा देते हुए स्कूलों को नोटिस जारी की गई है। वाहनों की फिटनेस की जांच न कराने पर इनको सीज किया जा सकता है। एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि स्कूल वाहन के रूप में पंजीकृत सभी वाहनों की फिटनेस की जांच समय से कराना जरूरी है। इसको लेकर पहले ही निर्देश जारी किए गए थे।
शिक्षण सत्र शुरू होने से पहले स्कूल वाहनों की फिटनेस की जांच कराने का निर्देश दिया गया था, लेकिन करीब 70 स्कूल वाहन ऐसे हैं जिनकी फिटनेस की जांच नहीं कराई गई है। यह वाहन जिन स्कूलों में हैं उनको नोटिस जारी कर तुरंत फिटनेस की जांच कराने को का गया है। एआरटीओ ने बताया कि बिना फिटनेस की जांच कराए अगर कोई स्कूल वाहन संचालित मिला तो कार्रवाई की जाएगी। वाहन सीज भी किया जा सकता है। बच्चों की सुरक्षा को लकर वाहनों की जांच लगातार की जा रही है। बीएसए, डीआईओएस को भी पत्र एआरटीओ ने बताया कि बीएसए व डीआईओएस को पत्र लिखकर कहा गया है कि वह अपने स्तर से स्कूल संचालकों से स्कूल वाहन के रूप में पंजीकृत सभी वाहनों की फिटनेस की जांच कराने को कहें। एआरटीओ के पत्र के बाद डीआईओएस ने स्कूलों को पत्र जारी कर स्कूल वाहन का नम्बर, वाहन की फिटनेस की जांच कब कराई है। चालक का नाम, मोबाइल नम्बर, चालक के स्वास्थ्य व आंख की जांच कब कराई। सहित अन्य सूचनाएं एक सप्ताह में स्कूलों में से मांगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।