Dr Gajadhar Mahato Prabhakar Launches New Hindi Books Kali and Phool in Jharkhand भुरकुंडा में डॉ प्रभाकर की दो हिन्दी पुस्तकों का लोकार्पण, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsDr Gajadhar Mahato Prabhakar Launches New Hindi Books Kali and Phool in Jharkhand

भुरकुंडा में डॉ प्रभाकर की दो हिन्दी पुस्तकों का लोकार्पण

भुरकुंडा में डॉ गजाधर महतो प्रभाकर की दो नई हिंदी पुस्तकों 'कली' और 'फूल' का लोकार्पण हुआ। झारखंड राष्ट्रभाषा परिषद और वरिष्ठ नागरिक संघ ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। डॉ प्रभाकर की साहित्यिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 4 May 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
भुरकुंडा में डॉ प्रभाकर की दो हिन्दी पुस्तकों का लोकार्पण

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। हिन्दी और खोरठा भाषा के विद्वान डॉ गजाधर महतो प्रभाकर की स्वरचित दो हिन्दी पुस्तके कली और फूल व गांधी मानस भी उनकी साहित्यिक उपलब्धियों में शामिल हो गई हैं। इन पुस्तकों का लोकार्पण झारखंड राष्ट्रभाषा परिषद और वरिष्ट नागरिक संघ ने रविवार को भुरकुंडा पंचायत भवन में किया। मौके पर झारखंड राष्ट्रभाषा परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार चौहान ने परिषद के महासचिव डॉ प्रभाकर को बधाई देते हुए कहा कि यह कोयलांचल के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है। डॉ प्रभाकर की लेखनी ने न केवल साहित्यिक जगत में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है, बल्कि इस क्षेत्र का नाम भी उज्ज्वल किया है।

वरिष्ठ नागरिक मंच के संस्थापक अशोक चौहान ने कहा कि साहित्य के क्षेत्र में डॉ गजाधर महतो प्रभाकर की उपलब्धियों को कोयलांचल सदैव याद रखेगा। वहीं डॉ गजाधर महतो ने बताया कि हिन्दी और खोरठा भाषा में उनकी दो दर्जन पुस्तकें प्रकाशित हुई है, जो झारखंड के पाठ्यक्रम एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सहायक साबित होंगी। लोकार्पण के अवसर पर केपी मुखर्जी, आरपी राणा, डॉ एनके सिंह, परमजीत सिंह धामी, अजीम अंसारी, अशोक मिश्र, प्रबीर चटर्जी, शशिकांत प्रसाद, आनंद बारला, रूपेश विश्वकर्मा, शिवशंकर सिंह, कैलाश राम, नवीन सिंह, नित्यानंद पाठक, नईम खान, बबन मिश्रा, सुरेश महतो, विजय कुमार, रामाशीष यादव आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।