SBI announced 1590 percent dividend record date fixed in Q4 net profit of bank stand 18642 crore rupee SBI दे रहा है 1590% डिविडेंड, रिकॉर्ड तय, Q4 में बैंक को हुआ ₹18642 करोड़ का नेट प्रॉफिट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SBI announced 1590 percent dividend record date fixed in Q4 net profit of bank stand 18642 crore rupee

SBI दे रहा है 1590% डिविडेंड, रिकॉर्ड तय, Q4 में बैंक को हुआ ₹18642 करोड़ का नेट प्रॉफिट

SBI Q4 Results: जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान देश के सबसे बड़े बैंक का नेट प्रॉफिट 18,642.59 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नेट प्रॉफिट 20,698.35 करोड़ रुपये रहा था।

Tarun Pratap Singh मिंटSat, 3 May 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
SBI दे रहा है 1590% डिविडेंड, रिकॉर्ड तय, Q4 में बैंक को हुआ ₹18642 करोड़ का नेट प्रॉफिट

SBI Q4 Results: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। एसबीआई ने 3 मई को दी जानकारी में कहा है कि उनका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10 प्रतिशत गिरा है। जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान देश के सबसे बड़े बैंक का नेट प्रॉफिट 18,642.59 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नेट प्रॉफिट 20,698.35 करोड़ रुपये रहा था। नेट इनटरेस्ट इनकम एसबीआई का 42,774 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, एसबीआई ने डिविडेंड का भी ऐलान तिमाही नतीजों के साथ किया है।

ये भी पढ़ें:टाटा मोटर्स ने Q4 रिजल्ट और डिविडेंड से पहले लिया फैसला, ₹500 करोड़ का मामला

वित्त वर्ष 2025 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1 लाख करोड़ रुपये को क्रॉस कर गया है। सालाना आधार पर ऑपरेटिंग प्रॉफिट 17.89 करोड़ रुपये रहा है। इस बार ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1,10,579 करोड़ रुपये रहा। वहीं, ऑपरेटिंग प्रॉफिट चौथी तिमाही में 8.83 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 31,286 करोड़ रुपये रहा है।

1 शेयर पर 1590 प्रतिशत का डिविडेंड दे रही है कंपनी

एसबीआई ने चौथी तिमाही नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इस बार कंपनी ने 15.90 रुपये यानी 1590 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला किया है। सरकारी बैंक ने डिविडेंड के लिए 16 मई की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। वहीं, योग्य निवेशकों को बैंक की तरफ से भुगतान 30 मई 2025 को किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:मार्केट की तेजी में इन 5 शेयरों पर दांव लगाना रहेगा फायदेमंद! एक्सपर्ट की पसंद

एसबीआई ने वित्त वर्ष 2026 में फंड जुटाने का ऐलान किया था। बैंक ने यह पैसा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशन प्लेसमेंट (QIP) या एफपीओ के जरिए जुटाने का प्रयास करेगी।

एनपीए कितना रहा?

वित्त वर्ष 2025 में नेट प्रॉफिट 70,901 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 16.08 प्रतिशत रहा है। ग्रॉस परफॉर्मिंग एसेट रेशियो 1.82 प्रतिशत रहा है। जोकि 42 प्वाइंट्स सालाना आधार पर बेहतर हुआ है।

शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 1.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 800.05 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले एक साल में बैंक के शेयरों का भाव 3.61 प्रतिशत गिरा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।