these 5 stocks can give you good return expert are bullish मार्केट की तेजी में इन 5 शेयरों पर दांव लगाना रहेगा फायदेमंद! एक्सपर्ट की पहली पसंद, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these 5 stocks can give you good return expert are bullish

मार्केट की तेजी में इन 5 शेयरों पर दांव लगाना रहेगा फायदेमंद! एक्सपर्ट की पहली पसंद

बीते एक महीने में इंडिया वीआईएक्स (volatility index) में 43.30 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, इस दौरान निफ्टी में 3.5 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है। मार्च के महीने में यह इंडेक्स 6.30 प्रतिशत बढ़ा है। अब सवाल खड़ा हो रहा है कि इस दौरान में किन कंपनियों पर दांव लगाना रहेगा फायदेमंद।

Tarun Pratap Singh मिंटSat, 3 May 2025 10:50 AM
share Share
Follow Us on
मार्केट की तेजी में इन 5 शेयरों पर दांव लगाना रहेगा फायदेमंद! एक्सपर्ट की पहली पसंद

Stocks to buy for the long term: शेयर बाजार में इस समय अनिश्चितता का माहौल है। लेकिन इसके बाद भी घरेलू शेयर बाजार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। कंपनियों के तिमाही नतीजे, युद्ध और वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे तनाव के बीच घरेलू शेयर बाजार का अच्छा प्रदर्शन करना निवेशकों के लिए राहत की खबर है। अप्रैल लगातार दूसरा महीना है जब निफ्टी इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है। बीते एक महीने में इंडिया वीआईएक्स (volatility index) में 43.30 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, इस दौरान निफ्टी में 3.5 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है। मार्च के महीने में यह इंडेक्स 6.30 प्रतिशत बढ़ा है। अब सवाल खड़ा हो रहा है कि इस दौरान में किन कंपनियों पर दांव लगाना रहेगा फायदेमंद। आइए जानते हैं आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की पसंद को-

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड पंकज पांडेय ने 5 स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह दी है...

ये भी पढ़ें:Naukri.com की पैरेंट कंपनी के शेयरों का होगा 5 हिस्सों में बंटवारा

1- एक्सिस बैंक

कंपनी का क्रेडिट डिपॉजिट रेशियो अच्छी स्थिति में है। वहीं, फंड्स की लिक्विडिटी भी बेहतर हुई है। ब्रोकरेज हाउस ने 1350 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। एक्सिस बैंक के शेयरों में 14 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

2- टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 1156.80 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। इस स्टॉक की कीमतों में ब्रोकरेज हाउस 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद जता रहा है।

कंपनी की स्थिति एसयूवी सेगमेंट में काफी बेहतर है। रेवन्यू के हिसाब से महिंद्रा एंड महिंद्रा उस सेगमेंट में मार्केट लीडर है। एक्सपर्ट ने 3700 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।

ये भी पढ़ें:मुकेश अंबानी की यह कंंपनी IPO के लिए कमर कस कर तैयार

4- Transformers And Rectifiers

कंपनी Transformers और Rectifiers बनाने के मामले में एक अग्रणी कंपनी है। ब्रोकरेज हाउस ने 640 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी के शेयरों की कीमतों में 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी संभव है।

5- पीसीबीएल केमिकल

कंपनी कॉर्बन ब्लैक का उत्पादन करने के मामले में एक अग्रणी कंपनी है। इस स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 515 रुपये तय किया गया है। शुक्रवार की क्लोजिंग की तुलना में यह 43 प्रतिशत अधिक है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमोंं के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहांं प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार के निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने की सलाह नहीं देता है

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।