Radhakishan Damani invested company Avenue Supermarts net profit falls but revenue increases राधाकिशन दमानी की कंंपनी का नेट प्रॉफिट घटा, रेवन्यू में करीब 17% का इजाफा, सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Radhakishan Damani invested company Avenue Supermarts net profit falls but revenue increases

राधाकिशन दमानी की कंंपनी का नेट प्रॉफिट घटा, रेवन्यू में करीब 17% का इजाफा, सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर

Dmart Q4 Result: शेयर बाजार के चर्चित निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) की कंपनी एवन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। एवन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में सालाना आधार पर घटा है। लेकिन रेवन्यू में गिरावट आई है।

Tarun Pratap Singh मिंटSat, 3 May 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
राधाकिशन दमानी की कंंपनी का नेट प्रॉफिट घटा, रेवन्यू में करीब 17% का इजाफा, सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर

Dmart Q4 Result: शेयर बाजार के चर्चित निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) की कंपनी एवन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। एवन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में सालाना आधार पर घटा है। लेकिन रेवन्यू में गिरावट आई है। कंपनी की तरफ से 3 मई को नतीजों का ऐलान किया गया है। डीमार्ट ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि जनवरी से मार्च 2025 के दौरान उनका नेट प्रॉफिट 551 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 2.2 प्रतिशत गिरा है। बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में डीमार्ट का नेट प्रॉफिट 563 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें:डिफेंस कंपनियोंं के लिए नए रास्ते खोलेगी के ₹63000 करोड़ की राफेल डील

रेवन्यू करीब 17 प्रतिशत बढ़ा

डीमार्ट (एवन्यू सुपरमार्ट्स) का रेवन्यू मार्च क्वार्टर में 14872 करोड़ रुपये रहा है एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 12,727 करोड़ रुपये रहा था। यानी सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में करीब 17 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। EBITDA मार्च तिमाही के दौरान 955 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में यह 944 करोड़ रुपये रहा था।

डीमार्ट का प्रति शेयर आय 8.47 रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष में यह 8.66 रुपये रहा था। बता दें, वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवन्यू 59,358 करोड़ रुपये रहा था। जबकि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवन्यू 50,789 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें:LIC ने टाटा ग्रुप की इस कंपनी के खरीदे 25 करोड़ शेयर, हिस्सेदारी 7% के पार

कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन कैसा रहा है?

शुक्रवार को एवन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर बीएसई में 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4060.50 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले एक हफ्ते में राधाकिशन दमानी का यह स्टॉक 7 प्रतिशत गिरा है। वहीं, एक साल में इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 11 प्रतिशत की टूट है।

राधाकिशन दमानी के पास 23 प्रतिशत हिस्सा

Trendlyne के डाटा के अनुसार कंपनी में राधाकिशन दमानी की कुल हिस्सेदारी 23 प्रतिशत मार्च तिमाही तक था। इस कंपनी में राधाकिशन दमानी के परिवार और ट्रस्ट का भी हिस्सा है। बता दें, प्रमोटर्स की कंपनी में कुल हिस्सेदारी 74 प्रतिशत से अधिक है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।