सोने का भाव 6658 रुपये गिरा, क्या इस समय गोल्ड खरीदना रहेगा सही? जानिए एक्सपर्ट्स राय
Gold rate today: गोल्ड की कीमतों में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली। सोना रिकॉर्ड हाई से 6658 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है। सोने की कीमतों में गिरावट के पीछे की वजह अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वार का ठंडा पड़ना है।

Gold rate today: गोल्ड की कीमतों में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली। सोना रिकॉर्ड हाई से 6658 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है। सोने की कीमतों में गिरावट के पीछे की वजह अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वार का ठंडा पड़ना है। शुक्रवार को एमसीएक्स में 10 ग्राम गोल्ड का भाव 92,700 रुपये था। जोकि रिकॉर्ड हाई 99,358 रुपये प्रति 10 ग्राम से 6658 रुपये सस्ता है। इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 3240.88 प्रति आउंस पर बंद हुआ है। वहीं, कोमेक्स गोल्ड 3257 प्रति आउंस पर बंद हुआ है। सोने की कीमतों में क्या फिर से तेजी देखने को मिलेगी? या आने वाले समय में गोल्ड और सस्ता होगा? आइए जानते हैं।
क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स?
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार गोल्ड का भाव अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वार के ठंडा पड़नने और यूएस डॉलर के मजबूत होने की वजह से गिरा है। यूएस डॉलर इंडेक्स 98 के लेवल पर जाने के बाद एक बार फिर से बाउंस बैक करने में सफल रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका चीन पर लगने वाले टैरिफ को कम कर सकता है। इस तरह की रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद डॉलर मजबूत हो रहा है। वहीं, सोने की तेजी के लिए यह झटका है।
एलकेपी सिक्योरिटीज से जुड़े जतिन त्रिवेदी कहते हैं, “अनिश्चचितता के दौर में गोल्ड का रेट 92000 रुपये से 94500 रुपये प्रति 10 ग्राम में ट्रेड कर सकता है।” वहीं, वेल्थस्ट्रीट की सुगंधा सचदेवा कहती हैं, “अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वार की स्थिति में सुधार हो रहा है। लेकिन अनिश्चितता की वजह से एक सुरक्षित निवेश बना रहेगा। मौजूदा बाजार की स्थिति में गोल्ड का रेट 91,700 रुपये के स्तर पर सपोर्ट प्राप्त कर रहा है। वहीं, 96500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रेसिसटेंस दिखा रहा है।”
दिल्ली में गोल्ड का रेट - 92650 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई में गोल्ड का रेट - 92,810 रुपये प्रति 10 ग्राम
(यह निवेश की सलाह नहीं है। सोने की कीमतों में उतार और चढ़ाव संभव है। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। इस आधार पर गोल्ड में निवेश करने की सलाह लाइव हिन्दुस्तान नहीं देता है।)