LIC Raises stake in this tata group stock buy 25 crore new share LIC ने टाटा ग्रुप की इस कंपनी के खरीदे 25 करोड़ शेयर, हिस्सेदारी 7% के पार, 200 रुपये से कम का है शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LIC Raises stake in this tata group stock buy 25 crore new share

LIC ने टाटा ग्रुप की इस कंपनी के खरीदे 25 करोड़ शेयर, हिस्सेदारी 7% के पार, 200 रुपये से कम का है शेयर

एलआईसी (LIC) ने टाटा स्टील (Tata Steel) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। रेगुलेटरी पर मौजूद जानकारी के अनुसार एलआईसी ने टाटा स्टील के 25 करोड़ शेयर खरीदे हैं। इस हिस्सेदारी बढ़ाने के बाद अब एलआईसी के पास टाटा स्टील का 7 प्रतिशत से अधिक हिस्सा हो गया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
LIC ने टाटा ग्रुप की इस कंपनी के खरीदे 25 करोड़ शेयर, हिस्सेदारी 7% के पार, 200 रुपये से कम का है शेयर

एलआईसी (LIC) ने टाटा स्टील (Tata Steel) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। रेगुलेटरी पर मौजूद जानकारी के अनुसार एलआईसी ने टाटा स्टील के 25 करोड़ शेयर खरीदे हैं। इस हिस्सेदारी बढ़ाने के बाद अब एलआईसी के पास टाटा स्टील का 7 प्रतिशत से अधिक हिस्सा हो गया है। शुक्रवार को टाटा स्टील के शेयर बीएसई में 1.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 141.30 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें:SBI दे रहा है 1590% डिविडेंड, रिकॉर्ड तय, Q4 में हुआ ₹18642 करोड़ का प्रॉफिट

LIC की टाटा स्टील में हिस्सेदारी 7 प्रतिशत के पार

एक्सचेंज पर मौजूद जानकारी के अनुसार दिसंबर तिमाही तक टाटा स्टील में एलआईसी की हिस्सेदारी 5.83 प्रतिशत है। अब 2 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाने के बाद 7.85 प्रतिशत हो गई है। फाइलिंग के अनुसार एलआईसी के पास टाटा स्टील के 728784890 शेयर थे। अब 2,51,266,188 शेयर खरीदने के पास एलआईसी की टाटा स्टील की हिस्सेदारी 9,80,051,078 शेयर हो गए हैं। बता दें, इस कंपनी में टाटा संस की हिस्सेदारी 31.80 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें:टाटा मोटर्स ने Q4 रिजल्ट और डिविडेंड से पहले लिया फैसला, ₹500 करोड़ का मामला

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

पिछले 3 महीने के दौरान टाटा स्टील के शेयरों का भाव 6.28 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, इसके बाद भी टाटा स्टील के शेयरों का भाव एक साल में 15 प्रतिशत गिरा है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स 7.90 प्रतिशत बढ़ा है। टाटा स्टील का 52 वीक हाई 184.60 रुपये और 52 वीक लो लेवल 122.60 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,76,391.04 करोड़ रुपये का है।

टाटा स्टील के शेयर आखिरी बार जून 2024 में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किए थे। तब कंपनी ने एक शेयर पर 3.60 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, 2022 में टाटा स्टील के शेयरों का बंटवारा 2022 में हुआ था। कंपनी के शेयरों का बंटवारा तब 10 हिस्सों में हो गया था। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो गई थी।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।