समाधान दिवस में 78 शिकायतों में मात्र छह का मौके पर हुआ निस्तारण
Sambhal News - सदर तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 78 शिकायतें मिलीं। इनमें से केवल 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने शेष शिकायतों के शीघ्र...

सदर तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फरियादियों ने अपनी समस्याओं को एसडीएम के सामने रखा। समाधान दिवस में आई 78 शिकायतों में सिर्फ 6 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द समस्यााओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसील सभागार में शनिवार को एसडीएम डॉ. बंदना मिश्रा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में सुबह से फरियादियों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। समाधान दिवस में जनता की समस्याएं सुनने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
फरियादियों ने विभिन्न विभागों की समस्याओं को एसडीएम के समक्ष रखा। समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 45 शिकायतें, पुलिस की 11, विकास की 10, खाद्य एवं रसद विभाग की 6 शिकायतें आई। इसके अलावा 6 शिकायतें अन्य विभागों की रही। सभी 68 शिकायतों में राजस्व विभाग की 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष सभी लंबित शिकायतों का समय और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। जनता की समस्याओं के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। गुन्नौर तहसील में 61 में से 5 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 61 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। समाधान दिवस में एसडीएम दीपक चौधरी एवं गुन्नौर सीओ दीपक तिवारी ने समस्याओं को सुना। इसमें राजस्व विभाग की 35, चकबंदी विभाग की 12, पुलिस विभाग की 6, ग्राम विकास की 2, विद्युत विभाग की 3, पूर्ति विभाग की 2 व अन्य विभाग की 1 शिकायत आई। इसमें से राजस्व विभाग की 5 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। एसडीएम दीपक चौधरी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके। इस अवसर पर तहसीलदार सारा अशरफ, गुन्नौर इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान, अधिशासी अधिकारी अमरेश तिवारी समेत सभी विभागों के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।