16 युवतियों को त्रिपुरा में मिला रोजगार
गांडेय में मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत 16 युवतियों को त्रिपुरा के एटलस एक्सपोर्ट इंटरप्राइजेज में रोजगार मिला। ये युवतियां कपड़े की सिलाई करेंगी। सभी ने गांडेय के सिद्धि विनायक एकाडमी से सिलाई का...

गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय बाजार स्थित मुख्यमंत्री सारथी योजना के अन्तर्गत चल रहे सक्षम झारखंड कौशल विकास सेंटर के सिद्धि विनायक एकाडमी संस्था में शनिवार को 16 युवतियों को रोजगार मुहैया कराया गया है। इन सभी युवतियों को त्रिपुरा के करुल स्थित एटलस एक्सपोर्ट इंटरप्राइजेज नामक कंपनी में रोजगार मिला है। उक्त कंपनी कपड़े की सिलाई करने का काम करती है। गांडेय से त्रिपुरा पहुंची सभी युवतियां कपड़े की सिलाई करेंगी। शनिवार को सभी युवतियां गांडेय स्थित सेंटर से त्रिपुरा के लिए रवाना हुईं। बता दें कि इसके पूर्व गांडेय प्रखंड के अहिल्यापुर, ताराटांड़, पंडरी, बुधुडीह, जामजोरी, पर्वतपुर पंचायत के विभिन्न गांवों से पहुंचकर युवतियों ने गांडेय स्थित सिद्धि विनायक एकाडमी में पहुंचकर सिलाई का प्रशिक्षण लिया था।
प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद संस्था के द्वारा सभी युवतियों को रोजगार मुहैया कराई गई। इस विषय में सेंटर की मैनेजर अस्मिता प्रधान ने कहा कि उक्त सेंटर में गांडेय क्षेत्र के युवक युवतियों को सिलाई, कम्प्यूटर सहित विभिन्न क्षेत्रों में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद रोजगार मुहैया कराया जाता है। मौके पर नीरज पाठक, सेंटर मैनेजर तौसीफ अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।