Train Delays Disrupt Khagaria Route Passengers Face Hardship अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी कर्मभूमि एकसप्रेस ट्रेन करीब चली सवा 11 घंटे विलंब, यात्री परेशान, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsTrain Delays Disrupt Khagaria Route Passengers Face Hardship

अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी कर्मभूमि एकसप्रेस ट्रेन करीब चली सवा 11 घंटे विलंब, यात्री परेशान

खगड़िया रूट पर शनिवार को कई ट्रेनें समय से विलंब से चलीं। अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी कर्मभूमि एकसप्रेस लगभग 11 घंटे, पाटलिपुत्र-लौकहा मेमू ट्रेन 5 घंटे और आनंदविहार-सहरसा पूरबिया एक्सप्रेस 4.5 घंटे देरी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 4 May 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी कर्मभूमि एकसप्रेस ट्रेन करीब चली सवा 11 घंटे विलंब, यात्री परेशान

खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया रूट में शनिवार को भी कई ट्रेनें अपने समय से विलंब से चली। जिससे रेल यात्रियों को परेशान देखा गया। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 12408 डाउन अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी कर्मभूमि एकसप्रेस ट्रेन करीब सवा 11 घंटे विलंब से चल रही थी। वही 05574 पाटलिपुत्र-लौकहा मेमू ट्रेन करीब सवा पांच घंटे देरी से चल रही थी। जबकि 15280 डाउन आनंदविहार-सहरसा पूरबिया एक्सप्रेस ट्रेन करीब साढ़े चार घंटे लेट चल रही थी। वही 63308 डाउन समस्तीपुर-कटिहार मेमू ट्रेन करीब पौने घंटे देरी से पहंुची। साथ ही 15714 डाउन पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब एक घंटे देरी से चली। इसके अलावा 15708 डाउन अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन करीब साढ़े चार घंटे देरी से चल रही थी।

वहीं अन्य कई ट्रेनें भी देरी से चल रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।