earthquake in madhya pradesh alirajpur district know its magnitude and epicenter मध्य प्रदेश के इस जिले में भूकंप के झटके, कितनी रही तीव्रता, कहां था केंद्र?, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़earthquake in madhya pradesh alirajpur district know its magnitude and epicenter

मध्य प्रदेश के इस जिले में भूकंप के झटके, कितनी रही तीव्रता, कहां था केंद्र?

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में 5 बजकर 10 मिनट और 7 सेकंड पर भूकंप रिकॉर्ड हुआ है। जानें इस भूकंप की कितनी रही तीव्रता, कहां था इसका केंद्र?

Krishna Bihari Singh वार्ता, भोपालSun, 4 May 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
मध्य प्रदेश के इस जिले में भूकंप के झटके, कितनी रही तीव्रता, कहां था केंद्र?

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई। बताया जाता है कि बड़वानी जिला मुख्यालय पर भी लोगों ने शाम को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए। हालांकि बड़वानी जिले में भूकंप की आधिकारिक तौर पर पुष्टि बाकी है।

बड़वानी के अजय कानूनगो ने बताया कि रविवार शाम को करीब 5.10 बजे उनकी पत्नी कपड़ों पर प्रेस कर रही थी। अचानक उन्होंने घर के मटके में कंपन देखा।

वहीं, उनके पड़ोस में रहने वाले भाई अवधेश के मकान के बर्तनों में भी कंपन दिखा। इसके बाद दोनों ही तत्काल घर से बाहर निकले। इसी तरह शहर के व्यवसायी हेमंत अग्रवाल ने बताया कि वह अपने कार्यालय में बैठे थे अचानक हलचल हुई और सीलिंग फैन भी हिला।

बड़वानी की प्रभारी कलेक्टर काजल जावला ने बताया कि आधिकारिक तौर पर प्रशासन को इसकी सूचना नहीं मिली है लेकिन अलीराजपुर में 5 बजकर 10 मिनट और 7 सेकंड पर 3.5 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड हुआ है। इसका केंद्र इंदौर से 164 किलोमीटर दूर वेस्ट साउथ वेस्ट अलीराजपुर में 22.07 डिग्री अक्षांश और 74.42 डिग्री देशांतर पर था। अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र धरती से 10 किलोमीटर की गहरायी में था।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में रविवार शाम को 5.10 पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था।

वैज्ञानिकों की मानें तो गहरे भूकंपों की तुलना में उथले भूकंप ज्यादा खतरनाक होते हैं क्योंकि ये पृथ्वी की सतह के नजदीक ज्यादा ऊर्जा रिलीज करते हैं। इससे जमीन ज्यादा हिलती है। इससे संरचनाओं को ज्यादा नुकसान होता है। वहीं गहरे भूकंपों में सतह पर आने पर ऊर्जा कम हो जाती है।

इससे पहले राजस्थान के झुंझुनू जिले में रविवार को सुबह 9:30 पर 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया। भूकंप का झटका सुबह 9:30 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। इससे पहले 3 मई को मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में 5 किलोमीटर की गहराई में 2.8 तीव्रता का एक और भूकंप आया था।

(एएनआई का इनपुट भी शामिल)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।