BKU leader Rakesh Tikait we will take soil tractor trolleys to Kashmir if government asks we will stop water Indus ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में मिट्टी भरकर ले जाएंगे कश्मीर, सरकार कहे तो सिंधु का पानी हम रोक देंगे : राकेश टिकैत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsBKU leader Rakesh Tikait we will take soil tractor trolleys to Kashmir if government asks we will stop water Indus

ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में मिट्टी भरकर ले जाएंगे कश्मीर, सरकार कहे तो सिंधु का पानी हम रोक देंगे : राकेश टिकैत

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि पाकिस्तान यही चाहता है कि भारत के लोग हिंदू-मुस्लिम मुद्दों में उलझे रहें जिससे देश में अशांति फैली रहे। सरकार पाकिस्तान के खिलाफ जो एक्शन ले हम उसके साथ है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, थानाभवन, शामलीSun, 4 May 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में मिट्टी भरकर ले जाएंगे कश्मीर, सरकार कहे तो सिंधु का पानी हम रोक देंगे : राकेश टिकैत

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि पाकिस्तान यही चाहता है कि भारत के लोग हिंदू-मुस्लिम मुद्दों में उलझे रहें जिससे देश में अशांति फैली रहे। सरकार पाकिस्तान के खिलाफ जो एक्शन ले हम उसके साथ है। उन्होंने कहाकि सरकार हमें बताए हम लाखों ट्रैक्टर ट्रॉलियों में मिट्टी भरकर ले जाएंगे और सिंधु मे डालकर पाकिस्तान का पानी रोक देंगे। थानाभवन क्षेत्र के गांव सोंता रसूलपुर में आयोजित किसान मजदूर पंचायत में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने किसानों से दूध बेचकर कोल्ड ड्रिंक न खरीदने और मदरसों में दीनी तालीम के साथ ही हिंदी अग्रेंजी की पढ़ाई को भी जरूरी बताया।

थानाभवन के सोंता रसूलपुर में स्थित जेऐ नेशनल एकेडमी में रविवार को किसान मजदूर संगठन के आह्वान पर किसान मजदूर पंचायत का आयोजन किया गया। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बतौर मुख्य अतिथि पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बच्चों को देश की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए मदरसो में हिंदी इंग्लिश की पढ़ाई कराना जरूरी है। इससे बच्चों को सरकारी नौकरियां प्राप्त हो सकेंगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि गेहूं विदेशी फसल है, हमारे किसानों को मोटा अनाज भी अधिक प्रयोग करना चाहिए।

खेती में दवाइयों का अधिक प्रयोग करने से बचें। उन्होंने कहा कि एक समय में देवबंद से एक फतवा जारी हुआ था कि अमेरिका के विरोध में कोल्ड ड्रिंक बंद करें, आज का किसान दूध बेचकर कोल्ड ड्रिंक पी रहा है। 40 का दूध बेचकर 50 की कोल्ड ड्रिंक पीना ठीक नहीं है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि कोल्ड ड्रिंक की जगह दूध पिएं। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पंवार एवं राष्ट्रीय महासचिव मास्टर जाहिद ने राकेश टिकैत के समक्ष अपने किसान मजदूर संगठन की भाकियू में विलय की घोषणा की।