सरमेरा प्रखंड का विकास करेंगे भोला बाबू
सरमेरा प्रखंड का विकास करेंगे भोला बाबूसरमेरा प्रखंड का विकास करेंगे भोला बाबूसरमेरा प्रखंड का विकास करेंगे भोला बाबूसरमेरा प्रखंड का विकास करेंगे भोला बाबू

सरमेरा प्रखंड का विकास करेंगे भोला बाबू लोगों ने सिंघौल मध्य विद्यालय में किया उनका भव्य स्वागत फोटो : सरमेरा भोला : सरमेरा प्रखंड की ससौर पंचायत के सिंघौल मध्य विद्यालय में रविवार को भोला बाबू का स्वागत करते लोग। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। प्रखंड की ससौर पंचायत के सिंघौल उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रविवार को एरिस्टो फार्मा प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू का भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया। लोगों ने अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया। आयोजन समिति की प्रमुख ससौर पंचायत की मुखिया कुमारी प्रेमलता ने गुलदस्ता व अभिनंदन पत्र देकर उनका स्वागत किया।
कुमारी प्रेमलता ने कहा कि भोला बाबू गांवों को गोद लेकर विकास काम कर रहे हैं। इसकी चर्चा चारों ओर हो रही है। उन्होंने कंपनी के लाभांश से सरमेरा प्रखंड के विकास काम करने की गुजारिश की। श्री भोला बाबू ने भी कहा कि हम हर स्तर पर विकास के लिए काम करेंगे। हमारा फोकस शिक्षा और स्वच्छता पर है। इसके लिए हर काम किया जाएगा। मौके पर विजय कुमार सिंह, जीविका के बीपीएम सरजू कुमार, चेरों पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार, ध्रुव कुमार, नाजुक सिंह व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।