तीन सूत्री मांगों को लेकर युवा कांग्रेस ने दिया धरना
छातापुर एक संवाददाता मुख्यालय बाजार स्थित पशु चिकित्सालय परिसर में शनिवार को जिला युवा

छातापुर एक संवाददाता मुख्यालय बाजार स्थित पशु चिकित्सालय परिसर में शनिवार को जिला युवा कांग्रेस द्वारा बेरोजगारी एवं स्वच्छता कर्मी के छंटनी के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया गया। इसकी अध्यक्षता जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष चुन चुन कुमार और संचालन सुशील कुमार मंडल ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में छातापुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रो. सचितानंद यादव और मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष अमरदीप कुमार के अलावे दर्जनों नेता व कार्यकर्ता सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार के मनमानेपन के कारण लाखों लोगों को बेरोजगारी की गहरी खाई में धकेल दिया गया है।
पिछले 20 वर्ष से अब तक का आंकड़ा देखने पर पता चलता है कि बिहार में बेरोजगारी लगातार बढ़ ही रहा है। जिसके चलते बिहार में पलायन की समस्या लोगों का बाढ़ बन चुका है, स्टेशन एवं बस स्टैंड पर बैग लिए लोगों की भीड़ ही भीड़ नजर आती है। लोग बस एवं ट्रेन में ठूंस-ठूंस कर बाहर दूसरे राज्यों में जाते नजर आते हैं। इस सरकार ने रोजगार के कोई भी नए अवसर पैदा नहीं किये। एनडीए की सरकार एक तरफ सिर्फ चुनावी वर्ष में रोजगार देने के बड़े-बड़े वायदे करती हैं। युवा कांग्रेस बिहार के लोगों के साथ हुए इस अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चुन चुन कुमार ने कहा कि हम सरकार के इस गलत निर्णय के खिलाफ हैं और छंटनी किए गए कर्मियों को उनकी नौकरी वापसी एवं पुनः बहाली करने के लिए लगातार संघर्ष करेंगे। धरना समापन के बाद पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा राज्यपाल के नाम तीन सूत्री मांगपत्र बीडीओ को समर्पित किया गया। मौके पर इंद्र नारायण कुसियेत, विमलेश यादव, कौशल यादव, ललिता देवी, लक्ष्मी सरदार, अशफाक आलम, काशी यादव, कारी यादव, शिव कुमार मंडल, मो. नजीर, प्रेम कुमार सिंह, रूपेश कुमार सिंह, जय कुमार यादव, त्रिभुवन यादव, मंजू देवी, नीलम देवी, राजा मंडल, किरण देवी, विनोद राम आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।