Parents Meeting for Holistic Development of Children at Anandram Dhandhaniya Saraswati Vidya Mandir आनंदराम ढांढनिया स्कूल में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsParents Meeting for Holistic Development of Children at Anandram Dhandhaniya Saraswati Vidya Mandir

आनंदराम ढांढनिया स्कूल में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन

फोटो भी है..... भागलपुर, वरीय संवाददाता। आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 4 May 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
आनंदराम ढांढनिया स्कूल में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन

भागलपुर, वरीय संवाददाता। आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को शिशु वाटिका के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावक गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी के दौरान प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने अभिभावकों से कहा कि विद्यालय सामाजिक चेतना का केंद्र बने, इसलिए अभिभावक गोष्ठी की जरूरत होती है। इससे छात्र, अभिभावक एवं समाज के बीच परिवार का भाव उत्पन्न होता। साथ-साथ छात्रों का भी सर्वांगीण विकास होता है। इससे पूर्व कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत स्कूल के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार, कार्यक्रम की अध्यक्षा रूबी कुमारी, मातृ भारती की अध्यक्ष मधुमिता मंडल, उपाध्यक्ष प्रीति साव, सह मंत्री आम्रपाली सिन्हा व वाटिका प्रमुख अनीता सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर की।

गोष्ठी के बाद अभिभावकों को विद्या भारती की ओर से निर्धारित 12 व्यवस्थाओं के लिए शिशु वाटिका प्रयोगशाला का भी दर्शन अभिभावकों को कराया गया। मौके पर शिशु वाटिका के बच्चों की प्रस्तुति देख अभिभावकों ने संतोष जताया। इसके बाद कार्यक्रम का समापन आरती के साथ हुआ। इस मौके पर मीडिया प्रभारी भीष्म मोहन झा, आयुषी सिन्हा, इरा सिन्हा, आरती झा, बबीता कुमारी, निशांत सुमन, राजेश्वरी देवी, राखी शर्मा, ममता झा समेत अन्य मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।