पुरानी सराय शिवालय में देवी पार्वती की प्रतिमा स्थापित
फोटो नीरज जी वरीय संवाददाता, भागलपुर नाथनगर के भुवालपुर पंचायत स्थित पुरानी सराय गांव के

वरीय संवाददाता, भागलपुर नाथनगर के भुवालपुर पंचायत स्थित पुरानी सराय गांव के शिवालय में शुक्रवार को देवी पार्वती की नई मूर्ति स्थापित की गई। पुरानी मूर्ति क्षतिग्रस्त होने के कारण यह प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया। जिसमें गांव की हजारों महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकालकर गंगाजल लाया। मंदिर प्रांगण में विद्वान ब्राह्मण पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराई। इस कार्यक्रम में गजाधर मंडल, समीर कुमार, पवन कुमार मंडल, महादेव मंडल, विजय, अजय, दीपक कुमार सहित अनेक ग्रामीणों ने सहयोग दिया। मंदिर समिति के आचार्य नवल किशोर शर्मा ने यह जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।