हर एक बिहारी नौकरी देने वाले के रूप में होगा तैयार : आईजी
फोटो है : कहा-देश को विकसित बनाने के लिए बिहार को विकसित होना जरूरी

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार का इतिहास गौरवशाली है। यहां विक्रमशिला और नालंदा विवि का इतिहास है। हर बिहारी क्षमतावाण हैं। देश को विकसित बनाने के लिए बिहार को भी विकसित होना जरूरी है। इसके लिए कई चुनौतियां हैं। प्रत्येक बिहारी को उद्यमिता विकास जैसे कार्यक्रम कराकर नौकरी देने वाला बनाने का लक्ष्य है। यह बातें टीएनबी कॉलेज के हॉल में तीस दिवसीय एंटरप्रेन्योरशिप डेवलेपमेंट प्रोग्राम (ईडीपी) के समापन समारोह के दौरान आईजी विकास वैभव ने शनिवार को कही। यह आयोजन टीएमबीयू के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल, टीएनबी कॉलेज और लेट्स इंस्पायर बिहार की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन आईजी के अलावा सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी प्राणतोष कुमार दास, टीएनबी कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. एसएन पांडेय, डॉ. गरिमा त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। विद्यार्थियों द्वारा कुलगीत और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इंचार्ज ने अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन डॉ. मनोज कुमार ने किया। डॉ. श्वेता पाठक ने 30 दिवसीय प्रोग्राम का प्रारूप बताया। इसके साथ इसमें कराए गए विषयों और विशेषज्ञों के बारे में बताया। सेवानिवृत्त आईपीएस प्राणतोष कुमार दास ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे भी 1982 में फिजिक्स ऑनर्स, टीएनबी कॉलेज के विद्यार्थी थे। इस प्रोग्राम के माध्यम से उन्होंने जीवनशैली के रूप में दो महत्वपूर्ण बदलाव लाने की शिक्षा दी। पहला अपने आप पर गर्व करना सीखिए और दूसरा हर काम को एक बिंदु/एक प्रतिशत अतिरिक्त करने की कोशिश कीजिए। कार्यक्रम के अंत में ईडीपी में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ. निधि वर्मा के मार्गदर्शन में परियोजना पर कार्य करने वाले अंतिम वर्ष के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के छात्रों को भी प्रतिष्ठित स्कोपस-सूचीबद्ध जर्नल में हिंदी में प्रकाशन के लिए मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। मोतिहारी केंद्रीय विश्वविद्यालय से आए डॉ. अभिजीत कुमार ने बताया कि अंतिम वर्ष में पढ़ रहे विद्यार्थी ईडीपी से काफी लाभान्वित हुए। इस मौके पर ई. अंशु सिंह, ओपी सिंह, अमिता कौशिक, सीए उत्तम झुनझुनवाला, डॉ. मंजू राय, डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. विवेक कुमार सिंह, डॉ. श्वेता पाठक, अतिथि शिक्षक डॉ. स्वीटी कुमारी, डॉ. अक्लेश कुमार, डॉ. निधि वर्मा, नेहा अख्तर, डॉ. विवेक आनंद, सबा नाज ने कार्यक्रम में सहयोग दिया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. गरिमा त्रिपाठी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।