जीएसटी छापेमारी की शासन को सौंपी गई रिपोर्ट
Aligarh News - अलीगढ़ में राज्यकर विभाग ने तीन ट्रांसपोर्ट इकाइयों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में करोड़ों रुपये का माल बरामद हुआ। लखनऊ से आई टीम ने जांच रिपोर्ट मुख्यालय को सौंप दी है। जांच टीम के प्रमुख आरपीएस...

अलीगढ़। राज्यकर विभाग ने दो दिन पहले शहर के तीन ट्रांसपोर्ट इकाइयों पर छापेमारी की। यहां पर करोड़ों रुपये का माल बरामद किया गया। लखनऊ से आई टीम ने इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को सौंप दी है। मुख्यालय से जांच रिपोर्ट अब मंडल मुख्यालय पर आएगी। लखनऊ से जेसी एसआईबी आरपीएस कौंतेय को शासन ने जांच के लिए अलीगढ़ भेजा था। आरपीएस कौंतेय पहले अलीगढ़ में डीसी एसआईबी के पद पर तैनात रह चुके हैं। ट्रांसपोर्टरों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई । एडिशनल कमिश्नर एसआईबी ग्रेड दो डा. एसएस तिवारी ने बताया कि जांच टीम ने रिपोर्ट मुख्यालय को दी है।
अब वहां से रिपोर्ट आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।