बस हादसे में महिला के बेटे ने कराया मुकदमा
Gorakhpur News - गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर ट्रक से टकराकर हुई बस दुर्घटना में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। महिला के बेटे ने दुर्घटना के लिए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने सड़क पर ट्रकों को रोकने के लिए पिकेट...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर बाघागाड़ा के पास ट्रक से टकरा कर हुए बस हादसे में मरने वाली एक महिला के बेटे ने मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं हादसा रोकने लिए सड़क के किनारे गाड़ियां न खड़ी हों इसके लिए पुलिस पिकट लगाई गई है। वहीं एसपी नार्थ ने हादसा रोकने के लिए अपनी एक रिपोर्ट भी भेजी है। एनएचआई, आरटीओ और वाणिज्य कर विभाग की टीमों को भी लगाने के लिए कहा है। गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर बाघागाड़ा जीतपुर के पास गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में रोडवेज बस में सवार प्र्रयागराज धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा निवासी रिंकी सिंह पत्नी अरुण सिंह, देवरिया जिले के परसा नरायनपुर निवासी नितेश यादव और गगहा की विद्यावती की मौत हो गई थी।
दोहरीघाट डीपो की रोडवेज की बस प्रयागराज से गोरखपुर आ रही थी। सड़क के किनारे खड़े ट्रक में बस टकरा गई, जिससे एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उस तरफ बैठे यात्रियों को चोट आई। गगहा थाना क्षेत्र के हाटा बुजुर्ग निवासी सुनील की तहरीर पर पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। चार विभाग की टीम लगाने का अनुरोध जहां यह दुर्घटना हुई उसकी मुख्य वजह फोरलेन के किनारे ट्रकों का खड़ा होना बताया गया। एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार ने पुलिस पिकेट लगा दी है, लेकिन जांच करने के बाद अन्य विभागों को पत्र लिखकर यहां अपने-अपने विभाग की टीम लगाने का अनुरोध किया। एनएचआई, वाणिज्य कर विभाग और आरटीओ की टीम लगाने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।