बांग्लादेशी और पाकिस्तानियों की गतिविधि पर पैनी नजर, रोज जुटाई जा रही जानकारी
Rampur News - पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से जिले में सुरक्षा अलर्ट है। वहां रह रहे बांग्लादेशी और पाकिस्तानियों पर खुफिया विभाग और पुलिस की नजर है। जिले में छह बांग्लादेशी और 44 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं।...

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से ही जिले में अलर्ट है। रामपुर में रह रहे बांग्लादेशी और पाकिस्तानियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इन बांग्लादेशी और पाकिस्तानियों पर खुफिया विभाग की नजर है। खुफिया विभाग के साथ ही थाना पुलिस प्रतिदिन इनकी गतिविधि पर नजर रख रही है। थाने के वीट प्रभारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह उनकी जानकारी जुटाकर अपडेट कर रहे है। जिले में छह बांग्लादेशी और 44 पाकिस्तानियों को मिलाकर करीब पचास लोग रह रहे है। इसमें छह बांग्लादेशी बिलासपुर तो दो शहर क्षेत्र में रहते है। जबकि, जिलेभर में करीब 44 पाकिस्तानी रहते है।
इस बीच कश्मीर के पहलगाम में हमले के बाद एक दंपति को बापस पाकिस्तान भेज दिया गया था। लेकिन,शासन ने अन्य रह रहे लोगों पर पैनी नजर रखने के आदेश दिए थे। जिसके बाद उच्च अधिकारियों ने थाना क्षेत्रों में रह रहे लोगों पर नजर रखने के लिए वीट अधिकारी और थाना प्रभारी को जिम्मेदारी सौपी। इसके साथ ही खुफिया विभाग भी प्रतिदिन का इनपुट जुटा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।