शादी के बाद पाकिस्तान जाने की बात पर युवती ने तोड़ा रिश्ता
Aligarh News - कोतवाली नगर क्षेत्र की एक युवती ने आजमगढ़ के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तीन साल पहले दोस्ती के बाद, युवक ने शादी के बाद पाकिस्तान जाने की बात की। युवती ने इनकार किया, जिससे युवक ने उसे जान से...

-कोतवाली नगर थाना क्षेत्र की युवती ने आजमगढ़ के युवक के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा -तीन साल पहले हुई थी दोस्ती, अब दूसरी जगह शादी करने पर दे रहा जान से मारने की धमकी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र की एक युवती से उसके मंगेतर ने शादी के बाद पाकिस्तान जाने की बात कह दी। युवती ने वहां जाने से इन्कार करते हुए रिश्ता तोड़ दिया। इसके चलते युवक अब युवती को ब्लैकमेल करते हुए धमकी दे रहा है। उसने कहा है कि वह दूसरी जगह भी युवती की शादी नहीं होने लगा। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली नगर क्षेत्र के एक इलाके की युवती ने बताया कि तीन साल पहले इंस्टाग्राम पर आजमगढ़ के युवक से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों में प्रेम संबंध हो गए। शुरुआत में सबकुछ ठीक था। इसी बीच उसने शादी का प्रस्ताव रखा तो युवती के परिवार ने मना कर दिया। जैसे तैसे युवती ने अपने परिजनों को राजी कर लिया। इसके बाद युवक ने पहले कहा कि वह दुबई में काम करता है। ऐसे में दोनों दुबई में रहेंगे। इसके बाद बोला कि दोनों पाकिस्तान शिफ्ट हो जाएंगे। युवती ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया। तभी से युवक उसे परेशान कर रहा है। उसने इंस्टाग्राम पर आईडी बनाकर उसकी अश्लील फोटो अपलोड करके वायरल कर दिए हैं। धमकी दे रहा है कि किसी दूसरी जगह उसका रिश्ता नहीं होने देगा। अगर शादी की तो उसे जान से मार देगा। मामले में युवती ने एसएसपी से शिकायत करके कार्रवाई की मांग की थी। थाना कोतवाली नगर के प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि आरोपी आबिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। सोमवार को युवती के बयान कराए जाएंगे। -----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।