Aligarh Woman Escapes with Lover After Drugging Family Police Search Underway परिवार को नींद की गोली खिलाकर घर से लाखों का माल ले गई महिला, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Woman Escapes with Lover After Drugging Family Police Search Underway

परिवार को नींद की गोली खिलाकर घर से लाखों का माल ले गई महिला

Aligarh News - अलीगढ़ के गांधीपार्क थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने परिवार को खाने में नींद की गोली खिलाकर घर से तीन लाख रुपए और जेवरात लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति की शिकायत पर पुलिस महिला की तलाश कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 4 May 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
परिवार को नींद की गोली खिलाकर घर से लाखों का माल ले गई महिला

अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद गांधीपार्क थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में परिवार को खाने में नींद की गोली खिलाकर एक महिला घर से लाखों का माल लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। महिला और उसके प्रेमी की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पति की तहरीर पर पुलिस महिला की तलाश में लगी है। वाकये के अनुसार एक मोहल्ला निवासी युवक मोबाइल व्यापारी है। उन्होंने थाने में दी तहरीर में कहा है कि 13 मई 2013 को उनकी शादी मेरठ निवासी युवती से हुई थी। परिवार में दो बच्चे हैं। इसी बीच महिला की किसी युवक से नजदीकियां बढ़ गई। वह अक्सर उससे फोन पर बातचीत करती रहती थी।

विरोध करने पर परिजनों से अभद्रता करना शुरू कर दिया। आरोप है कि बीते 30 अप्रैल की रात महिला ने परिजनों ने खाने में नींद की गोली मिलाकर खिला दी। अचेत होने पर तड़के तीन बजे एक युवक घर पर आ गया। वह घर से तीन लाख रुपए की नगदी और जेवरात व दो बैग लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। परिजनों को होश आया तो घर पर कोई नहीं था। महिला के लापता होने पर शक हुआ। घर में लगे सीसीटीवी खंगाले तो महिला अपने प्रेमी के साथ जाती दिखाई दे रही है। परिजनों ने आसपास के इलाके में तलाश किया,लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। थाना प्रभारी एसपी सिंह ने बताया कि महिला प्रेमी संग गई है। महिला और उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है। जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।