Land Dispute Leads to Fatal Violence in Nepal-India Border Area भूमि विवाद में घायल युवक की मौत के बाद सड़क जाम, प्रदर्शन, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsLand Dispute Leads to Fatal Violence in Nepal-India Border Area

भूमि विवाद में घायल युवक की मौत के बाद सड़क जाम, प्रदर्शन

नरपतगंज में भूविवाद के चलते दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 42 वर्षीय युवक इमासीन की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम किया और पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 4 May 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
भूमि विवाद में  घायल युवक की मौत के बाद सड़क जाम, प्रदर्शन

नरपतगंज, एक संवाददाता। नरपतगंज प्रखंड के भारत-नेपाल सीमा से सटे घूरना थाना क्षेत्र स्थित पथराहा वार्ड 14 में भूविवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में घायल 42 वर्षीय युवक की शुक्रवार शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह भारत-नेपाल सीमा सड़क घूरना नहर चौक के समीप शव रखकर मार्ग अवरूद्ध कर जाम कर दिया। इसके बाद टायर जलाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी परिजन व ग्रामीण पुलिस पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा रहे थे। प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। मृतक मो इमासीन पथराहा निवासी मो जियाबुल का बेटा था।

सूचना पर अररिया मुख्यालय से घटना स्थल पर पहुंचे डीएसपी मो फखरे आलम के काफी समझाने-बुझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए। करीब पांच के बाद फिर यातायात शुरू हुआ। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 29 मार्च को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में इमासीन गंभीर रूप से घायल हो गया था। आरोप था कि इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार व लाठी-डंडा से इमासीन की जमकर पिटाई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। गंभीर अवस्था में मो इमासीन का नेपाल के बिराटनगर न्यूरो अस्पताल में इलाज चल रहा था। शुक्रवार की शाम उनकी मौत हो गयी। इधर जाम व प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह, बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार पुलिस बल के मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास किये लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे। फिर घटना की जानकारी एसपी को दी गई। एसपी के नर्दिेश परअररिया मुख्यालय डीएसपी मो फखरे आलम घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। आक्रोशितों का कहना था कि घूरना थानाध्यक्ष दूसरे पक्ष के लोगों से मिलकर मामले को रफा दफा करने में लगे हुए हैं। काफी कहने के बाद एक आरोपित को गिरफ्तारी कर खानापूर्ति करके छोड़ दिया गया। बताया कि जब थाना जाते थे तो डांट-डपटकर थाना से भगा देते थे। जब थानाध्यक्ष पीड़ित की बात नहीं सुनी तो फारबिसगंज एसडीपीओ को आवेदन देकर पीड़ित पक्ष ने न्याय की गुहार लगाई थी। इसी दौरान उनकी मौत हो गई। आक्रोशित महिलाओं व पुरूषों ने एसडीपीओ को थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जैसे ही एसडीपीओ मौके पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष के खिलाफ नारे लगाने लगे। मौके पर मौजूद एसडीपीओ मो फखरे आलम, रानीगंज सर्किल इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह, बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार, फुलकाहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह व लोगों ने आक्रोशित स्वजनों व ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बड़ी मशक्कत के बाद सड़क जाम हटवाया एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा गया । मामले में दर्ज हुई है प्राथमिकी, एक की हुई है गिरफ्तारी मुख्यालय डीएसपी मो फखरे आलम ने बताया कि जमीनी विवाद में हुई मारपीट के मामले में एक महीने बाद इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसमें घूरना थाने में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज है। मामले में सर्फि एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उन्होंने कहा कि मामले की हर बिंदु पर जांच कर वरीय अधिकारी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इधर थानेदार संजय कुमार यादव ने आरोप में मनगढंत व उनकी छवि को खराब करने वाला बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।