नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
Mathura News - मथुरा। थाना सदर बाजार के अंतर्गत ओमनगर कॉलोनी निवासी नव विवाहिता संदिग्ध परिस्थिति में गले में फंदा लगाये लटकी मिली। इसकी मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस

थाना सदर बाजार के अंतर्गत ओमनगर कॉलोनी निवासी नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। वह फांसी के फंदे पर लटकी मिली। इसकी मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया है। ओमनगर कॉलोनी, औरंगाबाद निवासी आकाश की पत्नी ज्योति (21) की सोमवार रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। वह गले में फंदा लगाये लटकी मिली। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाई।
टीम ने जांच को नमूने लिये। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। बेटी की मौत की सूचना मिलने पर मायके वाले मथुरा आ गये। प्रभारी निरीक्षक सदर विदेश कुमार ने बताया कि मृतका के पिता बिधूरी, सादाबाद निवासी दिनेश शर्मा ने थाने में दामाद आकाश समेत तीन ससुरालियों के खिलाफ अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न करने पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। आरोप लगाया कि उसने अपनी बेटी ज्योति की शादी करीब ढाई माह पूर्व 14 फरवरी को ओम नगर कॉलोनी निवासी आकाश के साथ की थी लेकिन शादी के बाद से ही बेटी का अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर उत्पीड़न किया जा रहा था। शुक्रवार रात मांग पूरी न होने पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है। ट्यूशन पढ़ाता है आकाश पुलिस के अनुसार मृतका का पति आकाश पढ़ा लिखा है। वह फिलहाल ट्यूशन पढ़ाता है। पिता ड्राइविंग करते हैं, जबकि मां गृहणी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आकाश मूल रूप से फतेहाबाद, आगरा का रहने वाला बताया है, जो यहां ओमनगर कॉलोनी में रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।