After marrying for third time husband went to his second wife and fed her sweets and committed a crime तीसरी शादी करने के बाद दूसरी नंबर की बीवी के पास पहुंचा पति, मिठाई खिलाकर कर दिया कांड, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAfter marrying for third time husband went to his second wife and fed her sweets and committed a crime

तीसरी शादी करने के बाद दूसरी नंबर की बीवी के पास पहुंचा पति, मिठाई खिलाकर कर दिया कांड

यूपी के गाजीपुर में एक युवक दो शादी के बाद तीसरी शादी कर लाया। इसके बाद वह अपनी दूसरे नंबर की बीवी के पास पहुंचा और गलतियों की माफी मांगने लगा। कुछ देर रुकने के बाद युवक ने बीवी के साथ कांड कर दिया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 4 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
तीसरी शादी करने के बाद दूसरी नंबर की बीवी के पास पहुंचा पति, मिठाई खिलाकर कर दिया कांड

यूपी के गाजीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने पहली पत्नी के रहने हुए दूसरी शादी कर ली। इसकी जानकारी दूसरी बीवी को नहीं थी। जब वह शादी करके घर आई तो उसे पति के शादीशुदा होने का पता चला। कुछ दिन तो सबकुछ ठीकठाक चला फिर उसने मारपीट शुरू कर दी। युवक के इसके बाद तीसरी बीवी ले आया। तीसरी शादी करने के बाद युवक अपनी दूसरे नंबर की पत्नी के पास पहुंचा और अपनी गलती की माफी मांगी। रात को युवक ने बीवी को मिठाई खिलाई फिर उसने कांड कर दिया। बीवी को जब होश आया तो सबकुछ लूट चुका था। वह सीधे थाने पहुंची और पति के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

घटना गाजीपुर कोतवाली इलाके की है। यहां की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि कि उसका पटना के रहने वाले फिरोज के साथ 2022 में निकाह हुआ था। उसके बाद वह ससुराल गई। यहां तीन महीने रहने के बाद उसका पति उसकी बहन के यहां छोड़कर फरार हो गया। काफी दिन बीत जाने के बाद भी फिरोज की जानकारी नहीं मिली। कुछ दिन बीतने के बाद पता चला कि फिरोज पहले से ही शादीशुदा था। पहली बीवी को वह मारपीट कर घर से भगा चुका था। महिला ने पुलिस बताया कि शादी के 10 दिन के बाद ही फिरोज ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी थी। विरोध पर उसे जिंदा जलाने की भी कोशिश की गई। महिला का आरोप है कि वह दहेज की भी मांग करता था। इस दौरान फिरोज से एक बच्चा पैदा हुआ। कुछ दिन बाद फिरोज बिहार के मोतिहारी की रहने वाली युवती से तीसरी शादी कर लाया।

महिला ने बताया कि पति की तीसरी शादी की जानकारी उसकी ननद ने दी। कुछ दिन बाद फिरोज उसके पास पहुंचा और अपनी गलतियों की माफी मांगने लगा। महिला ने बताया कि फिरोज की बातों में आकर उसने माफ कर दिया। लेकिन फिरोज के दिमाग में क्या खुराफात चल रही है ये उसे नहीं पता थी। फिरोज अपने साथ मिठाई लाया तो उसने खिला दी। मिठाई खाते ही उसे चक्कर आ गया और फिर वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो फिरोज गायब था और घर में सबकुछ लुट चुका था। महिला का आरोप है कि फिरोज घर से ज्वेलरी और कैश लूटकर फरार हो गया था। पति के मंसूबे को जानकर वह सीधे कोतवाली पहुंची। यहां उसने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और लूटपाट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कराया।